मतदान दल के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 09 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी
कवर्धा, 10 फरवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत 08 फरवरी को आयोजित मतदान दल के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 09 अधिकारी-कर्मचारियों को रिटर्निंग अधिकारी बोड़ला ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 एवं पंचायती राज निर्वाचन नियम 1995 के विपरीत है जो कि शासकीय कार्यों में उदासीनता लापरवाही एवं कदाचरण के श्रेणी में आता है। जिसके तहत पर्यवेक्षक सुश्री मनीषा साहू, सुश्री अहिल्या कोठारी, शिक्षक श्रीमती अनिता बंजारा, श्रीमती अमिता पाण्डेय, श्री रामलाल, श्री सुशील कुमार चंद्रंवशी, श्री आनंद चंद्रवंशी, श्री उत्तमदास मांडले, श्री राजूकुमार पाटिल को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
जारी आदेश में बताया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 मतदान दलों का प्रशिक्षण 08 फरवरी को पी. एम.श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बोड़ला में आयोजित की गई थी लेकिन उक्त प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे है। यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 एवं पंचायती राज निर्वाचन नियम 1995 के विपरीत है जो कि शासकीय कार्यों में उदासीनता लापरवाही एवं कदाचरण के श्रेणी में आता है। इस संबंध में संबंधित को अपना स्पष्टीकरण 24 घंटे के भीतर अद्योहस्तारकर्ता के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने कहा गया है। उत्तर समाधान कारक नही होने पर संबंधित के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.