रिपोर्टर। रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
नगर पंचायत खरोरा में अध्यक्ष पद 10 वोटो से जीती भाजपा
खरोरा-नगर पंचायत खरोरा का परिणाम घोषित हुआ है और बीजेपी ने मात्र दस वोट से जीत हासिल की है । पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी की पत्नी सुनीता अनिल सोनी ने जीत का ताज पहना। वहीं बीजेपी के आठ पार्षद भी जीत कर आए हैं, कांग्रेस से केवल एक पार्षद सुरेंद्र गिलहरे वार्ड नं एक से जीते हैं और दूसरा राकेश देवांगन को टॉस से जीत मिली। बीजेपी की जीत से नगर के भाजपाइयों में खुशी की लहर है
इस जीत के लिए विधायक अनुज शर्मा और भाजपा नेता वेदराम मनहरे को नगर भाजपा श्रेय दे रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में बीजेपी की सुनीता अनिल सोनी 2012 वोट मिले। कांग्रेस की मोना बबलू भाटिया को 2002 वोट मिले। निर्दलीय निशा अरविंद देवांगन को 1597 वोट मिले, हीरा अशोक अमलानी को 325 वोट और पायल राकेश अग्रवाल को 130 वोट मिले।
दूसरी ओर 5 पार्षद निर्दलीय जीत कर आए है। इस बार जिस तरह मतदाताओं ने मन बनाया था किसी को समझ नहीं आ रहा था लेकिन नगर भर में निशा अरविंद देवांगन को लेकर जो चर्चाएं थी वह फेल हो गई। कई वाडों में पुराने पार्षदों को मतदाताओं ने नकार दिया और नए चेहरों को मौका दिया। वहीं दूसरी
ओर कांग्रेस प्रत्याशी मोना बबलू भाटिया ने मतगणना प्रक्रिया पर सवाल उठाया है और रिकाउंटिंग के लिए अपील की है उनका आरोप है कि ईवीएम और पेपर शीट के आंकड़ों में गड़बड़ी की गई है और वे इसके लिए न्यायालय की लेंगे।
वार्ड वार पार्षदों को मिले आंकड़े
1, कांग्रेस के सुरेंद्र गिलहरे 289 वोट पाकर जीते और बीजेपी के मिथलेश बांधे को 199 वोट मिले।
2, बीजेपी की मनीषा कोशले 136 वोट पाकर जीतीं, कांग्रेस की भारती संत नवरंगे को 117 वोट और निर्दलीय धनेश्वरी खरोले को 125 वोट मिले।
3, निर्दलीय राहुल मरकाम 255 वोट पाकर जीते, कांग्रेस के ललित कंड़रा को 42 वोट और बीजेपी के बलराम पारधी को 71 वोट मिले।
4, निर्दलीय दामिनी देवांगन 283 वोट लेकर जीतीं, कांग्रेस की आशा भट्ट को 21 वोट और बीजेपी की कांति भूपेंद्र सेन को 115 वोट मिले।
5, निर्दलीय शेखर देवांगन 197 वोट पाकर जीते, कांग्रेस के कपिल नशीने को 150 वोट, बीजेपी के सावन शर्मा को 39 और निर्दलीय नरेंद्र वर्मा को 11 वोट मिले।
6, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की हेमलता नशीने 199 वोट पाकर जीतीं, बीजेपी की रश्मि वर्मा को 120 वोट, कांग्रेस की चंपा धनेश वर्मा को 47 वोट, निर्दलीय भुनेश्वरी वैष्णव को 36 वोट मिले।
7, बीजेपी के जय प्रकाश वर्मा 267 वोट पाकर जीते, कांग्रेस के छबीला सेन को 114 वोट, निर्दलीय लोकेश देवांगन को 136 वोट, निर्दलीय संदीप वर्मा को 8 वोट मिले।
8, बीजेपी के तामेश्वर मरकाम 215 वोट लेकर जीते, कांग्रेस के बबलू भाटिया को 152 वोट मिले।
9, बीजेपी के सुमित सेन 278 वोट पाकर विजयी हुए, निर्दलीय भरत कुम्भकार को 103 वोट मिले।
10, बीजेपी की लीला देवांगन 131 वोट से जीतीं, कांग्रेस के शमशाद बेगम खान को 127 वोट मिले, निर्दलीय शांति ललित वर्मा को 99 वोट, निर्दलीय सोहद्रा बैशाखू देवांगन को 109 वोट मिले।
11, बीजेपी के पंच राम यादव 214 पाकर जीते, कांग्रेस के राजू पाल को 169 वोट मिले, निर्दलीय दिनेश यादव को 68 वोट मिले।
12, बीजेपी से पुरणेंद्र पूनम पाध्याय 236 वोट पाकर जीते, कांग्रेस के जुबैर अली को 123 और निर्दलीय अब्दुल नईम को 37 वोट, निर्दलीय राहुल यादव को 4 वोट मिले।
13, निर्दलीय शरद साहू 222 वोट पाकर जीते, बीजेपी के मुरलीधर पंसारी को 118 वोट मिले, कांग्रेस के संजय शर्मा को 13 वोट मिले।
14, बीजेपी की अम्बिका बंछोर 123 वोट पाकर जीतीं, कांग्रेस की मंजू देवांगन को 75 वोट मिले, निर्दलीय दुर्गा अशोक वर्मा को 111 वोट मिले।
15, इस वार्ड में कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी को समान 165-165 वोट मिले ऐसे में पर्ची निकाला गया जिसमें कांग्रेस के राकेश देवांगन का नाम आया और उसे विजयी घोषित किया गया।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.