बालाघाट मध्य प्रदेश से
पत्रकार जूनियर हिंदुस्तानी की खबर
कलम से समझौता नहीं
अपनी बात निडरता से
क्राइम रिपोर्टर
--------------------------------------------------
खिलाड़ियों ने रोशन किया ग्राम का नाम,
मॉयल नगरी भरवेली का नाम मध्य प्रदेश में ही नहीं छत्तीसगढ़ में भी रोशन किया मॉयल इलेवन फुटबॉल टीम ने 2025 में एक नहीं बल्कि चार-चार ट्रॉफी विजेता बनी बालाघाट जिले के भरवेली ग्राम का नाम गौरववंतित टीम ने किया टीम को बनाने में अपना योगदान शिखर तक पहुंचने में टीम अध्यक्ष बंसी कठौते उपाध्यक्ष राकेश कठौते सचिव वेद प्रकाश दीवान कोषाध्यक्ष दिनेश रौतेल मैनेजर राजगांवरे जिन्होंने टीम को बड़ी मेहनत से बनाया कई वर्षों की मेहनत के बाद फुटबॉल खेल को हमेशा अपना पूरा योगदान देते रहे और आज फुटबॉल को अपना पूरा योगदान देते हैं अपने समय के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं कप्तान प्रथम कठौते के नेतृत्व में बेस्ट स्कोर सौरभ कटौते प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट मोहित बेस्ट डिफरेंट योगेश तारम जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल से नाम रोशन किया,,,


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.