Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, February 8, 2025

कबीरधाम पुलिस द्वारा बोलेरो वाहन से 40 पेटी अवैध शराब जब्त - शराब की अनुमानित कीमत ₹2 लाख, वाहन की कीमत ₹4 लाख, कुल जब्ती ₹6 लाख - चुनाव के दौरान मतदाताओं को शराब वितरण की थी तैयारी - आरोपी मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ ला रहा था अवैध शराब, पुलिस ने की घेराबंदी

 दिनांक: 08.02.2025

थाना कुकदुर, जिला कबीरधाम


- कबीरधाम पुलिस द्वारा बोलेरो वाहन से 40 पेटी अवैध शराब जब्त



- शराब की अनुमानित कीमत ₹2 लाख, वाहन की कीमत ₹4 लाख, कुल जब्ती ₹6 लाख

- चुनाव के दौरान मतदाताओं को शराब वितरण की थी तैयारी

- आरोपी मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ ला रहा था अवैध शराब, पुलिस ने की घेराबंदी


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को अवैध रूप से शराब वितरण किए जाने की सूचना पर कबीरधाम पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मध्यप्रदेश के शहडोल से छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से लाई जा रही 40 पेटी मध्यप्रदेश आबकारी निर्मित देसी प्लेन शराब को थाना कुकदूर ने जब्त किया है।  


वर्तमान में छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है। शांतिपूर्ण निर्वाचन एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल, साथ ही अनुविभागीय अधिकारी श्री भूपत सिंह के मार्गदर्शन में कबीरधाम पुलिस द्वारा सघन निगरानी एवं गश्त की जा रही थी।  


इसी दौरान दिनांक 07-08 फरवरी 2025 की मध्य रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि एक बोलेरो वाहन (क्रमांक CG 10 P 6651) के माध्यम से मध्यप्रदेश में निर्मित अवैध देसी शराब को तिनगड्डा-तेलियापानी लेदरा घाट के रास्ते छत्तीसगढ़ में लाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कुकदूर थाना प्रभारी निरीक्षक जे.एल. शांडिल्य के नेतृत्व में टीम ने ग्राम तेलियानानी लेदरा-चिंयाडाड रोड पर नाकाबंदी की।  


कुछ समय पश्चात तेज रफ्तार से आती हुई संदिग्ध बोलेरो वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन को भगाने की कोशिश करने लगा। टीम द्वारा सूझबूझ और घेराबंदी कर वाहन को रोककर चालक को हिरासत में लिया गया।  


पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम पियूष कुमार पिता चंदूलाल महोबे (उम्र 22 वर्ष), निवासी करौंदाटोला खाती, थाना अमरकंटक, जिला अनुपपुर (म.प्र.) बताया। उसने स्वीकार किया कि सोनू (निवासी गोपालपुर, थाना बजाग, म.प्र.) ने उसे यह 40 पेटी शराब दी थी। परिवहन के लिए ₹15,000 में सौदा तय हुआ था।  


वाहन की तलाशी लेने पर उसमें मध्यप्रदेश आबकारी निर्मित 40 पेटी देसी प्लेन शराब पाई गई, जिसके संबंध में चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके पर ही विधिसंगत कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।  


इस कार्रवाई में 40 पेटी शराब (अनुमानित कीमत ₹2 लाख) व बोलेरो वाहन (अनुमानित कीमत ₹4 लाख), कुल जब्ती ₹6 लाख की गई है।


इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जे.एल. शांडिल्य, सउनि. कुमार मंगलम एवं आरक्षक दूजराम सिंद्राम* की महत्वपूर्ण भूमिका रही।  


कबीरधाम पुलिस द्वारा आगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है एवं आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad