जनपद पंचायत छेत्र क्रमांक 6 मे श्रीमती पुष्पा वर्मा को मिल रहा आपार जन समर्थन
डोंगरगढ़
-जनपद पंचायत चुनाव की सरगर्मी अब ग्रामीण अंचल में तेज हो गई है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान को और मजबूत कर रहे हैं।
जनपत पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 रामाटोला से कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी श्रीमती पुष्पा वर्मा जिन्हें तराजू छाप चुनाव चिन्ह मिला है, लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क कर रही है क्षेत्र का दौरा किया जहां उन्हें जनता का आपार समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। ग्रामीण मतदाताओं में उनके प्रति विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
क्षेत्र में तराजू छाप चुनाव चिन्ह का प्रचार तेजी से बढ़ रहा है, और लोग इसे समर्थन देने के लिए आगे आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे बदलाव और विकास की उम्मीद के साथ पुष्पा दीपचंद वर्मा के समर्थन में खड़े हैं। श्रीमती वर्मा भी जनता को विश्वास दिला रही हैं कि उनके जीतने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। बढ़ते जनसंपर्क और जनता के समर्थन को देखते हुए यह स्पष्ट है कि पुष्पा को लोग पसंद कर रहे हैं। तराजू छाप चुनाव चिन्ह को लेकर
भोथली, धनडोंगरी, मानिकपुर,रामटोला, नरसिंहपुर में ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.