जेईई मेंस में नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
छात्रों ने बढ़ाया राजनांदगाँव जिले का मान
छुरिया जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में अध्यनरत कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने जेईई मेंस की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तथा नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ का परचम लहराकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ के छात्र जयंत दुबे ने 99.6, शशांक प्रधान ने 94.01, कुशाल पराते ने 88.8, हर्षित सिंह राजपूत ने 85.8, अनुषा गजभीये ने 85.6 एवं सृजन चंद्रा ने 85.4 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया हैं । होनहार विद्यार्थियों के इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य डाॅ. रूपेन्द्र सिंह, उप प्राचार्य संजय कुमार मंडल शिक्षकगण एस. के.प्रधान, स्नेह अग्रवाल,अनिल कुमार पॉल,उमादेवी ध्रुर्वे एवं छुरिया नगर के साहित्यकार शिक्षक दिनेश कुरेटी दिलेर आदि सहित संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों के पालकों ने समस्त प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बधाइयां देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.