छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला बेमेतरा के जिला निर्वाचन कार्यालय से भेंट वार्ता ज्ञापन का असर नवीन संशोधित निर्वाचन आदेश से कर्मचारी कर पाएंगे मताधिकार का प्रयोग
जिला बेमेतरा छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा की एकजुटता के संबल एवं शासन के प्रत्येक व्यवस्थाओ सिस्टम को व्यवस्थित करने के माद्दा के चलते विगत दिनों कलेक्टर बेमेतरा से तदाशय को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा अमला सहित अपर कलेक्टर, जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा जी से भेंट कर शिक्षकों के दोनों चरणों में चुनाव ड्यूटी लगाने से बोझिल कार्य के साथ साथ मतदान करने से वंचित होने के मामले में भेंट वार्ता कर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया।
जिसमे जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए, नवीन चुनाव आर्डर जारी किया गया है। सभी शिक्षकों को मताधिकार को ध्यान में रखते हुए,संघ के निवेदन पर संशोधित आदेश जारी करने पर जिला बेमेतरा छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिला कलेक्ट्रेट भेंट वार्ता ज्ञापन में जिला बेमेतरा छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों मे बसंत कौशिक (कार्य.प्रदेश अध्यक्ष), पवन साहू (कार्य.जिला अध्यक्ष), अशोक ध्रुवे (जिला अध्यक्ष), तारण दास मानिकपुरी (जिला प्रवक्ता), अजय यादव (ब्लॉक अध्यक्ष साजा),जमुना सिंह राज (ब्लॉक कोषाध्यक्ष साजा), लोमन सिंह वर्मा (जिला मीडिया), पोखन साहू (ब्लॉक कार्य. बेमेतरा)नरेश बघेल, चंद्र शेखर पटेल ,अजीत वर्मा आदि थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.