प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ मंडप आकर्षण का केंद्र-संतराम बालक दास महात्यागी
सी एन आई न्यूज़ से उमंग महाजन
उत्तर प्रदेश:- प्रयागराज महाकुंभ में पाटेश्वर धाम के द्वारा समस्त छत्तीसगढ़ प्रदेश के यात्रियों के रूकने एवं भोजन की व्यवस्था छत्तीसगढ़ मंडप के रूप में की गई है ।
जहां पर हजारों की संख्या में छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु भक्त माताएं पहुंच रहे हैं पाटेश्वर धाम के संचालक संचालक राम बालक दास जी महात्यागी इस समय प्रयाग महाकुंभ में है उन्होंने बताया कि 11 जनवरी से 4 फरवरी तक चलने वाले छत्तीसगढ़ मंडप में केवल छत्तीसगढ़ के ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र ,उड़ीसा, गुजरात ,मध्य प्रदेश ,के भी श्रद्धालु रुके हैं वही विदेशों से भक्त रुकें है हांगकांग से आई हुई संजू दीदी ने कहा कि हम भारत में केवल कुंभ स्नान करने आए हैं लेकिन छत्तीसगढ़ मंडप में संत श्री राम बालक दास जी का सानिध्य पाकर और छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ रहकर बहुत अच्छा लगा । पारिवारिक वातावरण के बारे में शिकागो से आई सुशीला दीदी ने भी अपना अनुभव बताया साथ ही श्रृंगेरी कर्नाटक से आई दीदी विजयलक्ष्मी जी एवं बेंगलुरु कर्नाटक से आए हुए नलिनी दीदी ने भी छत्तीसगढ़ मंडप की प्रशंसा खूब की ।
इस समय छत्तीसगढ़ मंडप में प्रतिदिन भजन कीर्तन भजन भंडारा एवं सत्संग का आयोजन हो रहा है संत श्री राम बालक दास जी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि संपूर्ण कुंभ मेला में छत्तीसगढ़ से आने वाले यात्रियों के लिए एक महीने का शिविर यह ही एक मंडप है
जहां दूसरी ओर सरकार के द्वारा भी छत्तीसगढ़ पोवेलियन लगाया गया है पर वहां एक रात रुकने के बाद किसी को रुकने नहीं दिया जाता है जबकि छत्तीसगढ़ मंडप पाटेश्वर धाम में लोग एक दिन से लेकर एक महीना भी रहे तो निशुल्क भोजन आवास दिया जाता है साथ ही मां कौशल्या धाम के निर्माण की जानकारी भी संपूर्ण विश्व को प्रयाग महाकुंभ में संत श्री राम बालक दास जी दे रहे हैं 4 फरवरी को 300 यात्रियों का जत्था लेकर संत श्री राम बालक दास जी प्रयाग महाकुंभ से वापसी प्रारंभ करेंगे और 5 जनवरी को रायपुर में उनके कुंभ वापसी यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.