Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, February 5, 2025

अंश पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव सम्पन्न।

 अंश पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव सम्पन्न।


छत्तीसगढ़। कार्य क्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तैल चित्र पर पुजा अर्चना कर हुआ, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान हुआ,अंश स्कूल की बेटियों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत स्वागत डांस प्रस्तुत की, मुखयअतिथि के रूप मे अंश शिक्षण समिति के अध्यक्ष कमलेश रजक रहे, अध्यक्षता -विदयालय के प्रधान पाठक जगरचन वर्मा किये, विशिष्ट अतिथि के रूप मे शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता तारनदास मानिकपुरी,शिक्षक हेमंत कुमार टंडन, प्रधान पाठक दिनेश कुमार निषाद,प्रधान पाठक मुकेश कुमार वर्मा, पालक रीतु जंघेल, बालेश्वरी वर्मा,,,,,,,,,,रहे,


फिर बच्चों की प्रस्तुति आरंभ हुई जिसमे गणेश वंदना,उमर घुमर बाजे,फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, डांडिया नृत्य,चकधुम धुम,बरषो रे मेघा मेघा,मां तुझे सलाम,रानी के फुंदरा,ओ माई फ्रेंड गणेशा,कुकरा बासत आबे सुवानृतय,बसदेवा गीत,धन धन मोर सोना रायपुर गुलाबी सरारा,पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, कामेडी ड्रामा,डोंगरी म रे,रामायण,पापा मेरे पापा,हरदाही नाच, आदिवासी गीत,छोटे छोटे सपने, मंगनी म मांगे मया नी मिलय,1/2सांग ,भरथरी गीत जय हो मोर छत्तीसगढ़ महतारी,बम बम भोले,रावण वध, 


बारहमासी गीत,इस तरह लोक नृत्य आदिवासी नृत्य,देश भक्ति गीत,जस गीत के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया, शिक्षक लुकराम बंजारे ने कार्य क्रम की अंतिम प्रस्तुति के बाद कहा कि हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका बच्चों की हर एक गतिविधि पर बारिकी से ध्यान देते है, 





वार्षिकोत्सव की पुरी तैयारी काजल साहू,लीला जंघेल,हेमलता साहू,लिलेशवरी जंघेल जननी साहू तुलसी सासू दुर्गा साहू, ने की कार्य क्रम का मार्गदर्शन शिक्षिका लेखा रजक से लिया गया जिन्होंने बहुत ही अच्छा मार्गदर्शन किये और हम सभी शिक्षक शिक्षिका ओ ने लेखा रजक को शील्ड व श्री फल से सम्मानित किये,सभी बच्चे अंतिम मे होली गीत नृत्य के साथ अंतिम प्रस्तुति दी।



अंश पब्लिक स्कूल प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया साथ ही विद्यालय के बालक बालिका जिनका जवाहर नवोदय विद्यालय मे चयन हुऐ है उनको आये अतिथियों के हाथो सम्मानित किया गया साथ ही प्रधान पाठक मुकेश कुमार वर्मा भरदालोधी को अतिथियों ने शीलड श्री फल से सम्मानित किया मुकेश वर्मा अंश स्कूल के बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा मे एक अच्छे मार्ग दर्शक की भूमिका निभाये थे,


नवोदय चयनित बच्चे ओमसेन बिरनपुर, रूद्राणी यादव बीजागोंड़, उर्वशी साहू भरदालोधी,साथ ही विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका ओ उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अंश शिक्षण समिति बीजागोंड़ ने सम्मानित किया, स्वच्छता दीदी के रूप मे विद्यालय के आया दीदी को उपहार दिया गया।


कमलेश रजक ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुऐ शाला परिवार को बधाई दिया कि अंश स्कूल प्रति वर्ष ग्रामीण अंचल के बच्चों के लिए बहुत सुन्दर मंच तैयार करते है,जिसमे छोटी छोटी बेटे बेटियों नृत्य करते है,बड़ा अच्छा लगता है, प्रधान पाठक जगरचन वर्मा ने अपने शाला की वार्षिक गतिविधि को बहुत अच्छा से बताया,और कहा हमारे विद्यालय से प्रत्येक वर्ष 2 बच्चा 3 बच्चो का जवाहर नवोदय विद्यालय मे चयन होता है जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है,और हमारी विद्यालय के बच्चे क्षेत्र मे बेहतरीन गीत संगीत नृत्य के लिए जाने जाते है,आये समस्त पालको को धन्यवाद कहकर बात समाप्त की।


मुख्य अतिथि की आसंदी से शिक्षक संगठन के जिला जिला प्रवक्ता तारण दास मानिकपुरी जी ने रोचक अंदाज में विधार्थियो और दर्शको को जोड़ते हुए, वार्षिक उत्सव के इस कार्यक्रम निहित विंदुओ के माध्यम से छग प्रदेश सहित पूरे देश की संस्कृतियों का दर्शन इस मंच के माध्यम से कराने के लिए प्रतिभागी छात्रों ,स्कूल स्टाफ तथा अंश पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शक शिक्षक दंपती धनेश रजक एवं लेखा रजक को साधुवाद ज्ञापित किए। कार्यक्रम के अंत में तिलेश्वर् रजक ने आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad