गायत्री सुरेश साहू ने सरपंच पद के लिए किया नामांकन दाखिल
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
जनपद पंचायत बसना से महज 5 किलोमीटर की दूरी में पदमपुर रोड मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत परसकोल, पोस्ट बरोली में सामान्य महिला अनारक्षित घोषित हुआ है, जिसके चलते मंडी पूर्व अध्यक्ष सुरेश साहू की, धर्मपत्नी सरल स्वभाव, चहुमुखी एवं योग्य महिला लोकप्रिय प्रत्याशी गायत्री साहू जी ने अपना नामांकन दाखिल किया,विकास का सपना एवं गांव हर गरीब मजदूर के हाथों में रोजगार दिए जाने के पहला उद्देश्य रहेगा, विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के उद्देश्य से लेकर विकसित गांव मेरा सपना है l
मै अपने गांव में हमेशा देखते आ रही हूं कि हमारे गांव में हर घर पीने की पानी घर घर पहुंच चुकी है, लेकिन अभी भी शिक्षा स्वास्थ्य सड़क और बिजली की पूर्ति होना और भी बाकी है, मै चाहती हूं कि हमारे गांव मे शिक्षा, स्वास्थ्य को और बढ़ावा देना चाहतीं हुं, ताकि हर गरीब किसान परिवार से होनहार हो और हमारे बसना क्षेत्र का नाम और भी आगे बढ़े, और इसी को लेकर मै संकल्पित हूं l गांव के सभी मतदाता भाई, बहनों, माताओं, बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही यह संभव हो पायेगा l मै गांव की मुखिया नहीं, बल्कि सेवाकारी आपकी बेटी बहु बनकर गांव के विकास के लिए कार्य करना चाहती हूं l


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.