Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, February 8, 2025

डोंगरगढ़ पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव को अज्ञात चोरों को पकड़ने में सीसीटीव्ही से मिली बड़ी सफलता। गगन मोर्टर्स शो रूम खण्डुपारा रोड डोंगरगढ़ में हुये 07 लाख रू0 सेंधमारी का हुआ खुलासा शो रूम के पीछे दरवाजा के दिवाल फोड़कर अंदर घुंसकर अज्ञात चोर उड़ा ले गये थे 07 लाख रूपये

 राजनांदगांव


डोंगरगढ़ पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव को अज्ञात चोरों को पकड़ने में सीसीटीव्ही से मिली बड़ी सफलता।




गगन मोर्टर्स शो रूम खण्डुपारा रोड डोंगरगढ़ में हुये 07 लाख रू0 सेंधमारी का हुआ खुलासा 

शो रूम के पीछे दरवाजा के दिवाल फोड़कर अंदर घुंसकर अज्ञात चोर उड़ा ले गये थे 07 लाख रूपये  

घटना के बाद डोंगरगढ़ पुलिस एवं सायबर सेल द्वारा तुरन्त टीम घटित कर शहर में लगे सीसीटीव्ही कैमरा में अज्ञात चोरों का किया गया पता तलाश


अज्ञात चोरों के पता तलाश हेतु विगत 11 दिनों में खंगाले गये 300 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे

रेलवे प्लेट फार्म के तरफ से गगन मोर्टर्स शो रूम के पीछे से घुसे थे चोर

रेलवे स्टेशन में लगे हाईटेक सीसीटीवी कैमरा से मिला चोरों का अहम सुराग 

पकड़े गये एक चोर रितेश उके था उस शो-रूम का कर्मचारी 

नकबजनी की घटना को अंजाम देने में दो विधि सेे संघर्षरत बालक भी है शामिल 

चोरी के कुल 04 लाख 73 हजार रू0 को की गई बरामदगी

चोरी के बाद सभी आरोपी गये थे कुंभ प्रयागराज मेला ।

पकड़े गये एक चोर अकाश उर्फ लल्ला लाउत्रे है डोंगरगढ़ थाना के निगरानी बदमाश  

# पुलिस  अधीक्षक द्वारा शामिल टीम को 5000 रूपए नगद ईनाम से किया गया प्रोत्साहित..

पुलिस कर रही घटना मे शामिल का पुलिस रिमांड लेकर, रिकवरी का प्रयास.




दिनांक- 25.01.2025 के रात्रि मंे प्रार्थी गुलजीत ंिसंह छाबड़ा पिता हरवंश सिंह छाबड़ा उम्र- 50 साल निवासी खण्डुपारा, डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव के खण्डुपारा रोड डोंगरगढ़ स्थित गगन मोटर्स शो-रूम के पीछे दरवाजा के पास दिवाल को खोदकर दरवाजे की सिटकनी खोलकर कोई अज्ञात चोर शो-रूम में रखे नगदी रकम लगभग 700000/-रू0 को चोरी कर ले जाने कि रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक- 42/2025 धारा- 331(4), 305(ए) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।  


प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका के पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव श्री मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम से विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्भा एवं सायबर सेल प्रभारी विनय पम्मार द्वारा थाना डोंगरगढ़ एवं सायबर सेल राजनांदगांव का विशेष टीम गठित किया गया गठित टीम द्वारा अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका के पता तलाश हेतु अलग-अलग एंगल से घटना स्थल के आसपास एवं शहर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को खंगालने में जुट गये। 


 गठित टीम द्वारा लगातार विगत 11 दिनों तक सुक्ष्मता से लगभग 300 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाले जिस पर इंदिरा नगर डोंगरगढ़ निवासी आकाश लाउत्रे, शाहिद खान, रितेश एवं दो विधि से संघर्षरत बालक का हरकत घटना की रात्रि में संदिग्ध लगने पर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर पता चला कि गगन मोटर्स शो-रूम में काम करने वाले आरोपी रितेश उके जो दिनांक- 25/01/2025 को शो-रूम के ड्राज में बड़ा रकम होने का अनदेशा था तब रितेश उके अपने दोस्त शाहिद एवं आकाश लाउत्रे को शो-रूम में पैसा रखे होने के संबंध में बताया और तीनों मिलकर चोरी करने का प्लान बनाये उसके बाद यह बात दो विधि से संघर्षरत बालक को भी बताये दोनों विधि से संघर्षरत बालक भी चोरी करने तैयार हो गये सभी अपने योजना मुताबिक गगन मोटर्स शो-रूम के पीछे दरवाजा के पास दिवाल क्रंाक्रिट को खोदकर सिटकनी को निकाल कर शो-रूम में रखे पैसा को चोरी किये चोरी करने के बाद पैसा को आपस में बांटकर कुंभ मेला प्रयागराज गये बाद नागपुर आकर चोरी के पैसा से शराब नशाखोरी, खाने-पीने एवं अय्याशी में खर्च करना बताये।


आरोपीण 01. आकाश लाउत्रे पिता स्व0 रमेश लाउत्रे उम्र- 24 साल, 02. शाहिद खाने पिता हारून रशीद उम्र- 27 साल, 03. रितेश  उके पिता स्व0 कवड़ू उके उम्र- 36 साल सभी निवासी इंदिरा नगर डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव (छ0ग0) एवं दो विधि से संघर्षरत बालक से चोरी के शेष रकम कुल- 473000/-रू0 को बरामद किया गया है एवं आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त स्कुटी वाहन क्र0- सीजी 08 एओ 2358, एक नग लोहे का रॉड व 05 नग मोबाईल को जप्त किया गया है। बाद आरोपीगण को गिरफ्तार एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपीगण को न्यायिक अभिरक्षा एवं विधि से संघर्षरत बालक को संरक्षणात्क अभिरक्षा में भेजी जाती है।


 प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी आकाश लाउत्रे उर्फ लल्ला थाना डोंगरगढ़ के निगरानी बदमाश है इसके विरूद्ध पूर्व में चोरी के कई प्रकरण दर्ज है जिसे 03 माह पूर्व ही में निगरानी बदमाश में लाया गया है। 

  

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक राजेश कुमार, सउनि मुजीब रहमान कुरैशी, आरक्षक प्रयंश सिंह, योगेश साहू, ओ0पी0 चिचोला से गजेन्द्र भरतद्वाज, ओ0पी0 मोहारा से ऋषिदास एवं सायबर सेल राजनांदगांव से प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, प्र0आर0 बसंतराव, आरक्षक प्रख्यात जैन, अविनाश झा, हरिश ठाकुर, अमित सोनी, आदित्य सिंह, हेमन्त साहू का विशेष योगदान रहा है। 


प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी का नामः-

01. आकाश उर्फ लल्ला लाउत्रे पिता स्व0 रमेश लाउत्रे उम्र- 24 साल, निवासी इंदिरा नगर डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव (छ0ग0)

02. शाहिद खाने पिता हारून रशीद उम्र- 27 साल, निवासी इंदिरा नगर डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव (छ0ग0)

03. रितेश उके पिता स्व0 कवड़ू उके उम्र- 36 साल निवासी इंदिरा नगर डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव (छ0ग0)


अभिरक्षा में लिये गये-   02 विधि से संघर्षरत बालक। 


जप्ती- नगदी रकम 473000/-रू0, स्कुटी वाहन क्र0- सीजी 08 एओ 2358, 01 नग रॉड एवं 05 नग मोबाईल।



सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad