Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, February 5, 2025

रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया जय विद्या संकुल का वार्षिक समारोह

 CNI news अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट 



रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया जय विद्या संकुल का वार्षिक समारोह



विवेकानंदनगर हथिजन अहमदाबाद 


 जय विद्या संकुल का वार्षिक समारोह मंगलवार को स्वामी विकानंद सांस्कृतिक सभागार  सेक्टर 2 में आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन संस्था के प्रबंधक श्री भरत भाई ठक्कर,सलाहकार श्री मनु भाई पटेल,प्रिंसिपल श्री धर्मेन्द्र भाई, श्रीमती अनेरा बेन पांडव एवं जय विद्या संकुल के सभी शिक्षक, अभिभावक सहकर्मी ने दीप प्रज्वलित कर किया। 


इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से की गई। इसके बाद भारतीय देशभक्ति संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए समूह नृत्य "जब चलते हैं हम कदम से कदम मिलकर ,तो दुश्मन के दिल हिल जाते हैं"प्रस्तुति ने दशर्कों तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। 


इसके अलावा बच्चों ने मां बाप का सम्मान ही जीवन का सार है और भारतीय परंपरा जागरुकता अभियान पर नृत्य नाटक भी प्रस्‍तुत किया। मराठी और पंजाबी डांस की भी

शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया।



इस अवसर पर संस्था के मुख्य अतिथि श्री रवीन्द्र कुमार दीक्षित प्रिंसिपल पीएम श्री नवोदय विद्यालय ने कहा कि बच्चों ने अद्मभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने भारतीय संस्कृति एवं देशभक्ति कार्यक्रम पर आधारित कार्यकर्म की प्रस्तुति के लिए विद्यालय शिक्षक एवं छात्रों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि जय विद्या संकुल के प्रतिभाशाली छात्र अहमदाबाद के सीबीएसई संचालित स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय, 




नवोदय विद्यालय के छात्रों से कम नहीं उन्होंने जय विद्या संकुल परिवार के सदस्यों को हर संभव सहयोग की घोषणा की । इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर बच्‍चों का उत्‍साह बढ़ाया।


सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। कार्यक्रम में भारत राज्य की झांकी,दिव्य प्रवचन,मोबाइल थीम, आरम्भ है प्रचंड है,नारी शक्ति आदि अन्य सभी छात्र-छात्राओं को उनके सुंदर प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। समारोह के अंत में जय विद्या संकुल के सलाहकार श्री मनु भाई पटेल ने सभी छात्राओं और अभिभावकों को धन्‍यवाद दिया। कार्यकर्म का सफल संचालन कल्पना बेन एवं भाविका बेन ने किया

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad