ग्राम बरबसपुर में जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सप्तदिवसीय समारोह का आयोजन हुई संपन्न
कुंजराम यादव बसना (बिलखंड) रिपोर्टर
सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने सोलह प्रहरी संकीर्तन नामयज्ञ का भी हुआ भव्य आयोजन
बच्चे-बूढ़े मीना बाजार,कंस दरबार,मेला आदि मनोरंजन कार्यक्रम में दिए सहभागिता
आयोजन में हजारों श्रद्धालुगढ़ बने साक्षी
मंदिर निर्माण में 3 वर्ष 6 माह 1 दिन का लगा समय
भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की असीम कृपा से बसना सरायपाली राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से लगा हुआ ग्राम बरबसपुर के ग्रामवासियों, क्षेत्रवासियों के सहयोग से श्रीमती आल्हादिनी व बनमाली प्रधान द्वारा संकल्पित ग्राम बरबसपुर में श्री जगन्नाथ मंदिर का निर्माण किया गया है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व सोलह प्रहरी संकीर्तन नामयज्ञ का भव्य आयोजन भक्ति भजन के साथ आयोजित किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण शामिल हुए। सोलह प्रहरी संकीर्तन नामयज्ञ में कीर्तन मंडली बरबसपुर, गिधली, दुरुगपाली,उराईदादर के महिला कीर्तन मंडली, रिखादादर, गोहेदादर, बरडीह, घूॅंचापाली के कीर्तन मंडली ने हरि कीर्तन का मंत्र जाप कर समस्त ग्रामवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिए और पूरा गॉंव भक्ति भजन से सराबोर हो गया। श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस जल कलश यात्रा मंगलारोपण, काया शुद्धि, मण्डप प्रवेश का आयोजन, द्वितीय दिवस देव पूजन दिवस का कार्यक्रम,तृतीय दिवस देव पूजनम्, अग्नि स्थापन,कारुशाला कर्म,मूर्ति भ्रमण, धान्याधिवास, अन्नाधिवास, फलाधिवास का कार्यक्रम,चतुर्थ दिवस महास्नान, प्रसाद स्नान,मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा,यूप शयन का आयोजन,पंचम दिवस में कलश स्थापना,विश्वकर्मा देव की पूजा,मूर्ति स्थापना, ध्वजारोहण, देवता, सिंहासनसिन, पूर्णाहुति,षष्ठम दिवस में एकादशी व्रत उद्यापन,सप्तम दिवस में ब्राम्हण भोजन,दानादि कर्म का बेहतरीन आयोजन किया गया। मनोरंजन कार्यक्रम के तहत् आकर्षक मीना बाजार एवं कंस दरबार का आयोजन किया गया।जय जगन्नाथ सत्संग मंडली तोरेसिंहा,खैरागढ़ व फुलझर क्षेत्र के प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दिया गया।इसके अलावा मॉं शारला दण्ड नृत्य, लगातार तीन दिवस तक हिर्लीपाली बरगढ़ द्वारा बीर बजरंग गणनाट्य की प्रस्तुति,आरती कुम्हार आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा बेहतरीन,मनमोहक प्रस्तुति दिया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस पद्मश्री खटेई आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा बहुत बढ़िया तरीके से प्रस्तुति दिया गया।पूरे सात दिन तक बरबसपुर ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल रहा।इस तरह से कार्यक्रम के भव्य आयोजन में समस्त ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग रहा। आयोजन समिति द्वारा भव्य आयोजन के लिए श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.