बंसुला स्कूल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
शासकीय प्राथमिक शाला बंसुला में खेल कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिव अग्रवाल ओम स्टेशनरी बसना,अध्यक्षता धनेश्वर साहू एवं विशेष अतिथि गोवर्धन डडसेना एवं चमेली सागर उपस्थित थे। सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर शिव अग्रवाल ओम स्टेशनरी बसना द्वारा सौ नग बेल्ट एवं सौ नग टाई बच्चों को भेंट किया गया। तत्पश्चात् सभी अतिथियों के द्वारा अनेक प्रकार की शिक्षा प्रद कर बातें बताकर बच्चों को संबोधित किया । विद्यालय में अच्छे कार्य करने के कारण अनिता साहू, सीता साहू, पुष्पांजलि मैडम तथा हर्रिशा निषाद को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।अंत में आभार प्रदर्शन अनिता साहू मैडम ने किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधान पाठक प्रवीर कुमार बेहेरा के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.