रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
शिशु संगम कार्यक्रम का आयोजन
खरोरा;---
ग्राम भारती जिला रायपुर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय तरपोंगी में 1 व 2 फरवरी 2025 को शिशु संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के......
मुख्य अतिथि माननीय श्री चंद्र कुमार डडसेना जी (प्रांतीय सेवा संस्कार प्रमुख छत्तीसगढ़ प्रांत)
अध्यक्षता माननीय श्री सुरेंद्र कुमार कश्यप जी (अध्यक्ष शारदा शिक्षण समिति तरपोंगी )
विशिष्ट अतिथि माननीय श्री रतनलाल चक्रधर की (प्रांतीय सदस्य सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छत्तीसगढ़ प्रांत) माननीय श्री पुनाराम वर्मा जी (अध्यक्ष ग्राम भारती जिला रायपुर) माननीय श्री सुरेंद्र नशीने जी (सचिव ग्राम भारती जिला रायपुर) माननीय श्री डोमार सिंह वर्मा जी (कोषाध्यक्ष ग्राम भारती जिला रायपुर) माननीय श्री तोषण लाल साहू जी (सहसचिव ग्राम भारती जिला रायपुर) माननीय श्री गजेंद्र कुमार वर्मा जी (सचिव शारदा शिक्षण समिति तरपोंगी)माननीय श्री प्रफुल्ल गिरी गोस्वामी जी (कोषाध्यक्ष शारदा शिक्षण समिति तरपोंगी )माननीय श्री शिव हनुमत जी (सदस्य शारदा शिक्षण समिति तरपोंगी )माननीय डॉ दिनेश वर्मा जी (समाज सेवक) माननीय श्री नरेंद्र कुमार वर्मा जी (उपाध्यक्ष शारदा शिक्षण समिति तरपोंगी) माननीय श्री तुलसीराम वर्मा जी (सदस्य शारदा शिक्षण समिति तरपोंगी) माननीय श्रीमती सोना वर्मा जी (उपाध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर) माननीय श्री रेवाराम सोनी जी (सदस्य ग्राम भारती जिला रायपुर) माननीय श्री सीताराम यादव जी (सदस्य ग्राम भारती जिला रायपुर) माननीय श्री भूपेंद्र वर्मा जी (गनियारी) श्रीमती कीर्तनी वर्मा (सदस्य ग्राम भारती जिला रायपुर) के गरिमामयी उपस्थिति में सफलतापूर्वक आयोजन हुआ जिसमें 31 विद्यालय के भैया बहन प्रधानाचार्य संरक्षक आचार्य दीदी एवं समिति सदस्य गण कुल 450 की संख्या में सम्मिलित हुए उद्घाटन सत्र के पश्चात भैया बहनों द्वारा विभिन्न वेशभूषा में झांकी के साथ नगर भ्रमण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
24 विद्यालय से भैया बहनों द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम एवं 27 विद्यालय से रंगारंग एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई
शिशु संगम कार्यक्रम प्रभारी
श्री टीकाराम धीवर जी (प्रधानाचार्य रीवा)
श्री मुकेश कुमार साहू जी
(जिला समन्वयक रायपुर)
संकुल प्रमुख
कामदेव साहू जी (दोंदेकला संकुल)
तुलसीराम वर्मा जी (तुलसी संकुल)
थानेश्वर सोनवानी जी (सहायक)
गंगूराम वर्मा जी (कनकी संकुल)
विष्णु चंद्राकर जी (रीवा संकुल)
के मार्गदर्शन में प्रथम दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.