सुखीपाली हाई स्कूल के विदाई समारोह सह पुरस्कार वितरण की धूम,पद्म श्री डॉ हलधर नाग मुख्य अतिथि कार्यक्रम मे शामिल हुए।
महासमुंद जिले के पिथौरा विकास खंड के सुदूर ग्रामीण वनाँचल मे स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखीपाली मे सत्र 2024-25 कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम तथा द्वीतिय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को विद्यालय के तरफ से विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिसमे खो खो, वॉलीबॉल, एथेलिटिक्स, केरम, गोला फेक, भाला फेक, तवा फेक, रिलेरेस, मेहंदी, रंगोली, आदि प्रतियोगिता शामिल थे कार्यक्रम के द्वेतीय भाग मे पद्म श्री डॉ हलधर नाग जी के द्वारा सम्बलपुरी व कौशली भाषा मे काव्य वाचन किया गया। डॉ हलधर नाग जी के द्वारा सुखीपाली ग्राम के मध्य मे भी काव्य पाठ किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय भाग मे स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम मे डॉ हलधर नाग मुख्य अतिथि थे साथ मे, संस्था प्रमुख प्राचार्य श्री राजेंद्र कुमार पुरोहित,श्री अशोक पुजारी बरगढ़ ,डॉ मिनकेतन दास पूर्व प्राचार्य सलडीह, पूर्व समिती अध्यक्ष श्री सुदर्शन मुन्ना, सरपंच श्री सुधीर प्रधान,उपसरपंच श्रीमति मायावती शिवचरण नायक,श्री प्रेमशंकर प्रधान समिति अध्यक्ष,श्री कन्हैया लाल प्रधान, श्री रमेश प्रधान, हायर सेकेंडरी चिखली के प्राचार्य श्री दिलीप साहू, नरेंद्र साहू, इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता गण श्री हरिश्चन्द्र विशाल, झनेश कुमार साहू, कमलेश कुमार कुरुवंशी, श्रीमती डी बरिहा, पी टी आई श्री सजन कुमार, श्री कुमार श्रीवास, श्री हरेश पटेल, गोपीनाथ पटेल, श्रीमती केंवरा वर्मा, प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्री सदानंद भोई, उमेश यादव का योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन अंशुमन तांडी के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.