Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, February 7, 2025

भ्रष्टाचार में लिप्त रोजगार सहायक का क्यो साथ दे रही जनपद सीईओ

 जिला सिवनी मध्यप्रदेश

भ्रष्टाचार में लिप्त रोजगार सहायक का क्यो साथ दे रही जनपद सीईओ




सी एन आई न्यूज 

सिवनी – दिनांक 07/02/2025 सिवनी राष्ट्र की रीढ देश का गरीब मेहनतकश गरीब मजदूर और किसान है और आज देश की अािर्थक स्थिति यदि मजबूत हुई है तो सिर्फ गरीब मजदूर एवं किसान की वजह से है इस बात को भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपती मूर्मू ने भी स्वीकारी है प्रदेश की सरकार द्वारा सरकार की योजनाओ का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक मिल सके और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ मेहनतकश हर गरीब किसान को मिल सके इसके लिए भरसक प्रयास किये जा रहे है।

कुछ भ्रष्ट अधिकारी मिलकर शासन की योजनाओ को पलीता लगाने से चूक नही रहे

कुछ भ्रष्ट अधिकारी मिलकर शासन की योजनाओ को पलीता लगाने से चूक नही रहे ऐसा ही कुछ मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत छीतापार में देखने को मिल रहा है जहां रोजगार सहायक शिवकुमार चंद्रवंशी से ग्रामवासी परेशान है इस बात की शिकायत ग्राम पंचायतवासी एवं सरपंच द्वारा जनपद सीईओ को की जाती है तो उनके द्वारा सरपंच पति को इंजीनियर पीसीओ को दबाव देकर फर्जी प्रकरण में फसाने की बात की जा रही है।

ऐसा भ्रष्ट सचिव और सीईओ अधिकारी मेरी उम्र में पहली बार देखा

सूत्र बताते है कि ऐसा भ्रष्ट सचिव और सीईओ अधिकारी मेरी उम्र में पहली बार देखा जो भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करती है जिसने 1920 20-21 में स्वीकृत खेत तालाव जो की हितग्राही का नाम एक हरिजन विधवा महिला है जिसके साथ शिवकुमार चंद्रवंशी द्वारा ना इंसाफी की जा रही है।

हरिजन विधवा महिला के साथ भी किया फर्जीवाडा

रोजगार सहायक द्वारा 48000 फर्जी मास्टर भरकर सरपंच का फर्जी दूसरे हाथ से हस्ताक्षकर कर फर्जी मूल्यांकन करवा कर पेमेंट कर लिया गया जिससे महिला एक हरिजन और असहाय होने के कारण उसके साथ अन्याय किया जा रहा है ऐसे ही जी मियां भाई जो की खमरिया निवासी है इसके नाम से भी तालाब निर्माण के नाम पर लाखों का घोटाला किया गया।

रहता है अनुपस्थित लेकिन वेतन मिलता है पूरा

ऐसे ही दो महिने से पंचायत में यह रोजगार सहायक अनुपस्थित रहता है और अपने फर्जी कामों के नाम में जाने वाले ग्रेस ने पहले भी 6.30 लाख के घोटाला में फंसा हुआ था इसके पहले प्रधानमंत्री आवास में 115000 का घोटाला करके 9 महीना तक सस्पेंड रहा फिर भी ऐसे जीआरएस को प्रशासन और सिवनी जनपद सीईओ क्यों मेहरबान है जो उसको काम न करने पर भी महीने में बराबर वेतन देती है शिकायत तो यह भी है कि रोजगार सहायक 2 महीने से अनुपस्थित रहने पर सरपंच द्वारा साइन भी नहीं किए गए लेकिन वेतन रोजगार सहायक को जनपद सीईओ की मेहरबानी से पूरा मिल रहा है रोजगार गारंटी के भी सारे अधिकारी भ्रष्टाचार में उसके साथ लिप्त है यहां तक की 10 दिन से प्रधानमंत्री आवास में नाम जोड़ना है आज रिकॉर्ड उठा कर देखें एक भी आदमी का नाम आज तक आवास प्लस में नहीं जोड़ा गया। जब इस देश में महिला सरपंच के साथ एक दंबग रोजगार सहायक द्वारा ठगी की जा रही है जिसमें सूत्र बताते है कि इसमें अधिकारियो की सांठगाॅठ सारे कामो को अंजाम दिया जा रहा है तो सोचिये कितना बडा गिरोह मिलकर भ्रष्टाचार को बढावा देने का काम कर रहा है अब देखना होगा इस मामले में जिले की कलेक्टर क्या कार्रवाई करती है।

जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad