GNM नर्सिंग कॉलेज महासमुंद में साइबर अपराध से संबंधित जानकारी देकर, गुड टच और बेड टच,यातायात नियमों की जानकारी,अभिव्यक्ति ऐप एवं डायल 112 की जानकारी दिया।
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
GNM नर्सिंग कॉलेज महासमुंद में अभिव्यक्ति ऐप, यातायात नियमों एवं साइबर अपराध से संबंधित जानकारी देकर किया गया जागरूक। उक्त आयोजन नर्सिंग कॉलेज के उपस्थित छात्र छात्राओ एवं प्राचार्य व शिक्षकगण को डीएसपी सारिका वैध सउनि साइमा अम्बेलकर म. प्रा. आर. तरुणा मदनकार व मआर. अन्नू भोई के द्वारा अभिव्यक्ति ऐप एवं साइबर अपराध तथा गुड टच और बेड टच के बारे में बताया गया।
पुलिस टीम के द्वारा अभिव्यक्ति ऐप एवं साइबर अपराध की जानकारी देते हुए अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से महिलाओं को अपनी शिकायत दर्ज करना तथा आपतकालीन स्थिति में 112 डाॅयल कर त्वरित सहायता किया जा सकता है। इसकी विस्तृत जानकारी दिया गया है।
उक्त कार्यक्रम में GNM नर्सिंग कॉलेज महासमुंद के लगभग 50 छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षिका व पुलिस की टीम उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.