बसना के पत्रकारों ने डॉक्टर खुशबू अग्रवाल को दी शुभकामनाएं
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन बसना इकाई के पत्रकारों ने डॉक्टर खुशबू अग्रवाल को नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीत पर उनके निज निवास में सौजन्य मुलाकात कर नगर के विकास कार्यों और आगामी रणनीतियों के बारे में चर्चा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। आपको बता दे कि नगर पंचायत बसना में कांग्रेस प्रत्याशी और आम आदमी पार्टी तथा अन्य पार्टियों द्वारा नाम वापसी ले जाने के बाद डॉक्टर खुशबू अग्रवाल अकेली प्रत्याशी बच गए जिससे उनका निर्विरोध चुनाव हो गया। इससे बसना नगर के राजनीति में बहुत बदलाव आए हैं जो कि बसना के इतिहास में पहले बार ऐसा हो रहा है। जनता में अलग-अलग प्रत्याशी नहीं आने की वजह से कुछ जनता खुश हैं लेकिन आधे जनता नाखुश हैं। चुनाव का मजा भी जनता प्रत्येक चुनाव में लेते आ रहे हैं लेकिन निर्विरोध बनने के बाद उन्हें प्रत्याशी की तरफ से ज्यादा कुछ आशा नजर नहीं आ रहे हैं।इससे बसना में पूरी तरह से माहौल बदल गया है और यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखते हैं नगर पंचायत बसना के उपाध्यक्ष किसे बनाया जाता है और भाजपा में कितने पार्षद चुनकर आते हैं यह सब चर्चा चल रही है। जनता द्वारा कांग्रेस पार्टी और आप पार्टी को बहुत ही बुरे भले भी कहा जा रहा है परंतु पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा चुपी साधे सभी के बातों को सुन रहे हैं। बधाई देने पहुंचे पत्रकारों में नरेंद्र यादव, गोवर्धन नंदे, इब्राहिम कादरी, कुंजराम यादव, जीत यादव सहित बसन्त साहू उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.