Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, March 26, 2025

पीएम आवास योजना से कोई भी पात्र हितग्राही सर्वेक्षण से वंचित न हो: सीईओ डाॅ. कन्नौजे जिले में छूटे हुए पात्र परिवारों को आवास योजना का लाभ दिलाने सर्वेक्षण कार्य की अंतिम तिथि अब 30 अपैल


 

रिपोर्टर:- भारत साहू जिला बालोद छत्तीसगढ़ 


पीएम आवास योजना से कोई भी पात्र हितग्राही सर्वेक्षण से वंचित न हो: सीईओ डाॅ. कन्नौजे





 जिले में छूटे हुए पात्र परिवारों को आवास योजना का लाभ दिलाने सर्वेक्षण कार्य की अंतिम तिथि अब 30 अपैल

बालोद, 26 मार्च 2025

     कलेक्टर श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन ’आवास पखवाड़ा’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सर्वेक्षण कार्य की अंतिम तिथि 31 मार्च तक निर्धारित की गई थी। जिसकी तिथि में वृद्धि करते हुए अब यह सर्वेक्षण कार्य 30 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अब छूटे हुए पात्र परिवारो को भी योजना का लाभ मिलेगा। आवास प्लस की प्रतिक्षा सूची में शामिल ऐसे लोगांे को फिर से सर्वे कर योजना में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने बताय कि पूर्व में यह सर्वेक्षण 31 मार्च 2025 तक पूर्ण किया जाना था जिसकी अवधि में वृद्धि करते हुए अब यह सर्वेक्षण कार्य 30 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। उक्त सर्वेक्षण हेतु ग्राम पचांयत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आवास मित्र को प्रगणक नियुक्त किया गया है जो आवास प्लस ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण कर रहे हैं। किसी भी पात्र परिवार का नाम यदि छूट जाता है तो वह संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र से संपर्क कर अपना सर्वेक्षण करा सकते हैं। सर्वे पूरी तरह निःशुल्क है तथा इसमें किसी भी प्रकार के शुल्क का कोई प्रावधान नहीं है यदि कोई सर्वेक्षण हेतु शुल्क की मांग करता है तो इसकी तत्काल शिकायत करंे। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत एस. चन्द्रवाल ने सभी छुटे हुए पात्र परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए सर्वेक्षण में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाम लेने से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित नहीं होना चाहिए। इस महती योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित लाभार्थी अपने ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र से जरूर संपर्क करें।

   उल्लेखनीय है कि प्रधाननमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नवीन पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उनका सर्वेक्षण कार्य आवास प्लस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से कराया जा रहा है। योजनान्तर्गत जिले में विभिन्न कारणों से छुटे हुए पात्र परिवारो को स्वयं का पक्का आशियाना प्रदान करने के लिए शासन के निर्देशानुसार सर्वेक्षण कार्य जारी है। सर्वेक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में पात्र परिवारों की पहचान कर उन्हें आवास प्लस सूची में शामिल किया जाना है। यह सर्वेक्षण आवास प्लस 2024 मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा रहा है, यह ऐप संभावित पात्र परिवारो का विवरण एकत्रित करता है जिसमें वर्तमान आवास की जियोटैग्ड तस्वीर एवं आवास निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थान शामिल है

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad