बालाघाट मध्य प्रदेश से,
पत्रकार जूनियर हिंदुस्तानी की खबर
कलम से समझौता नहीं
अपनी बात निडरता से
__सी,एन, आई न्यूज़ __
___ क्राइम रिपोर्टर____
,,,,, breaking news ,,,,,,,
---------------------सवाल बना हुआ है,, हर सोमवार 7:00 से, अगले अंक में,
फ्लर्टिंग में मिट्टी मुरूम का अवैध खनन ,,,,,,,,
,,,,__परेशान जनता ___
बालाघाट, ग्राम पंचायत भरवेली एवं हीरापुर की जनता कम वोल्टेज की वजह से बहुत परेशान नजर आ रही है बिजली विभाग को शिकायत करने पर भी किसी भी प्रकार से जनता की समस्या को ध्यान नहीं दिया जा रहा है आखिर ऐसा क्यों,,सवाल बना हुआ है
,,,, 17/ 3 /2025 को आवेदन ,,,,,,
माननीय बिजली विभाग अधिकारी भरवेली
विषय, वोल्टेज ठीक करने बाबद
मान्यवर जी से निवेदन है कि वार्ड नंबर 8 वार्ड पंच परवीन खान के घर से लेकर अमर के घर तक वोल्टेज की समस्या पिछले कई वर्षों से बनी हुई है जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा कई बार की गई है परंतु आज तक समस्या का समाधान बिजली विभाग के द्वारा नहीं किया गया है मान्यवर जी हमारे घरों में छोटे-छोटे बच्चे हैं गर्मी में पंखे कूलर काम नहीं कर रहे हैं जिस वजह से रात के समय हमारी एवं हमारे बच्चों की नींद पूरी नहीं हो रही है जिस वजह से हमारी एवं हमारे बच्चों की तबीयत खराब हो रही है मान्यवर जी से निवेदन है कि हमारी समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल वोल्टेज की समस्या को हल करने की महान दया करेंगे जी नहीं तो हम ग्राम वासी को मजबूरी वंश बिजली कार्यालय के सामने धरना पर बैठना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी धन्यवाद ,,, यहां आवेदन ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग को दिया गया परंतु आज तक बिजली विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार से जांच नहीं की गई और ना ही वोल्टेज की समस्या को खत्म करने का प्रयास किया गया क्या बिजली विभाग के लिए ग्रामीणों की समस्या समस्या नहीं है आखिर ऐसा क्यों सवाल बना हुआ है। ,,,,,
,,,,,, वसूली पर निकला बिजली विभाग ,,,,,
बिजली विभाग को सिर्फ अपनी वसूली से मतलब है मार्च का महीना चल रहा है जिस वजह से बिजली विभाग का पूरा स्टाफ घर-घर घूम करके जिन्होंने बिजली बिल नहीं जमा किया उन्हें मजबूर किया जा रहा है कि बिजली बिल जमा करें जो बिजली बिल नहीं जमा कर रहा उसका कनेक्शन तत्काल बिजली विभाग के द्वारा काट दिया जा रहा है जब अपनी वसूली के लिए बिजली विभाग घर-घर घूम सकता है तो क्या उपभोक्ता के लिए उसकी समस्याओं के लिए उनके वार्डो पर ना जाकर के समस्या को संज्ञान में लेकर के बिजली उपभोक्ता को राहत प्रदान नहीं कर सकता जब अपनी वसूली शक्ति से कर सकता है तो फिर क्यों ग्रामीणों की समस्या को हल करने का प्रयास क्यों नहीं कर रहा सवाल बना हुआ है ,,,,,,
,,,,,,, हीरापुर के ग्रामीण परेशान। ,,,,,,,,,,
कम वोल्टेज की समस्या की वजह से भरवेली ही नहीं ग्राम पंचायत हीरापुर के लोग भी है परेशान भरवेली से कनेक्शन हीरापुर के खंबे में लिया गया है इस वजह से ज्यादा लोड हो जाने के कारण ग्रामीणों को कम वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसकी शिकायत आवेदन में हीरापुर के ग्रामीणों ने भी की है सवाल यहां बनता है कि क्या बिजली उपभोक्ता बस भारी भरकम बिल देने के लिए ही बना हुआ है बिजली बिल भी इतना ज्यादा आता है कि बिजली उपभोक्ता जीतने की बिजली खर्च नहीं करता उससे ज्यादा कई बार उसके घर का बिल आ जाता है उपभोक्ता चाहे जहां भी शिकायत कर ले परंतु उसे किसी प्रकार की राहत नहीं मिलती अगर ज्यादा बिल आ गया है तो उसे दो किस्तों में जमा करने के लिए बिजली विभाग द्वारा सलाह दी जाती है परंतु इतना बिजली बिल क्यों आया क्या कारण है उपभोक्ता के शिकायत करने पर भी निष्पक्ष जांच नहीं की जाती बिजली विभाग के द्वारा कहा जाता है कि आपका मीटर ही इतना घुमा है रिडिंग दिख रही है आपको भुगतान करना ही होगा बेचारा बिजली उपभोक्ता कहीं ना कहीं कर्ज करके बिजली बिल को जमा करवाता है है क्योंकि आधुनिक भारत में अब बिजली के बिना इंसान चंद घंटे भी नहीं गुर्जार पता क्योंकि आज के इंसान को बिजली की आदत पड़ गई है पहले लोग चिराग के साए में अपना जीवन गुर्जार कर देते थे परंतु अब बिना बिजली के जीना भी मुश्किल हो गया है इसका फायदा बिजली विभाग बखूबी उठा रहा है ,,,,,
,,, बिजली विभाग समस्या को समझेगा गंभीर ,,,,,,,,,
जिस तरह से कई वर्षों से वार्ड वासी वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं क्या आगे भी इसी तरह वोल्टेज की समस्या से परेशान रहेंगे या फिर बिजली विभाग इस भरी गर्मी में जहां कुदरत का कहर बरस रहा है क्या भरवेली हीरापुर की जनता को वोल्टेज की समस्या से छुटकारा दिला करके राहत प्रदान करेगा या फिर समस्या जैसी की तैसी बनी रहेगी क्या ग्रामीण आवेदन के माध्यम से धरना प्रदर्शन करने के लिए आगे आएगा या फिर नहीं यहां सवाल तो समय के साथ बना हुआ है ,,,,,,,,,,,,,,
सी, एन, आई न्यूज़ से जूनियर हिंदुस्तानी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.