अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर समुह की महिलाओं को श्रीफल से किया सम्मान।
रिपोर्टर- विजय निषाद
छुरिया/ टाटेकसा- विकास खंड डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत टाटेकसा में गत दिनों विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य कु.ममता चन्द्रवंशी सदस्य मां बम्लेश्वरी जनहितकारी समिति राजनांदगांव एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गाव में कलश शोभायात्रा महिलाओं द्वारा निकाली गई। छत्तीसगढ़ महतारी के तेल चित्र पर तिलक लगाकर पुजा अर्चना किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि श्री संजय अग्रवाल कलेक्टर महोदय राजनांदगांव , सुश्री सुरूचि सिंह सीईओ जिला पंचायत राजनांदगांव, पद्मश्री श्रीमती फूलबासन यादव जी, अलोक कुमार सातपुते सी ई ओ जनपद पंचायत डोंगरगढ़,अनिता मंडावी जिला पंचायत सदस्य, अशोक नेताम जनपद सदस्य,ऋषि मिश्रा स्टूडेंट स्पेशल डी एंड (आई डी डी), प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच शाखा छत्तीसगढ़,गीरज वाती भैंसा
जनपद सदस्य सुखचंद चन्द्रवंशी ग्राम पंचायत टाटेकसा सरपंच ,चन्द्रभान मन्नाडे,बी.पी.एम. जनपद डोंगरगढ़, स्वच्छ ग्राही कमलेश कुमार जनपद पंचायत डोंगरगढ़ से* के अतिथि के रूप में सम्मिलित हूए महिला दिवस नारी सम्मान में आस पास के साथ साथ अन्य गांव के बुजुर्गों को सी आर सी सेन्टर राजनांदगांव के चूनमून मैडम,
विजय सर जी के सहयोग से कमर पट्टा, घुटन पट्टा, छड़ी दिया गया वहीं उत्कृष्ट कार्य करने हेतु रूचि ग्राम संगठन नवागांव दो हजार और पदम दन्तेश्वरी महिला स्व सहायता समूह कन्हार टोला को दो हजार प्रदाय किया ।टाटेकसा गांव के अतरिक्त अन्य पांच पंचायत के सरपंच,उपसरपंच, रोजगार सहायकों को सम्मान स्वरूप प्रतिकचिन्ह प्रदाय किया गया एवं महिला समूह के सदस्यों को श्रीफल व सॉल द्वारा सम्मानित किया गया।कृषी सखी,पशु सखी,ग्राम पटेल, ज्योति ग्राम संगठन एवं समस्त ग्रामवासीयों का सहायोग रहा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.