बसंत निषाद समाज अर्जुनी के क्षेत्रीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
रिपोर्टर- विजय निषाद
छुरिया/ राजनांदगांव - निषाद समाज अर्जुनी परिक्षेत्र संगठन पदाधिकारियों का निर्वाचन श्रीराम मंदिर अर्जुनी में जिला पर्यवेक्षक जिलाध्यक्ष द्रुपद मुन्ना निषाद के निर्देशन में निर्वाचन अधिकारी चैन कुमार सोनवानी, सहायक निर्वाचन अधिकारी टीकम निषाद, जिला उपाध्यक्ष लोकेश निषाद, जिला संगठन सचिव मौजी राम निषाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष गौतरिया निषाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष कृपा राम निषाद की उपस्थिति में हुआ ।
नवनिर्वाचित क्षेत्रीय पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
निर्वाचन अधिकारी चैन कुमार सोनवानी ने बताया कि सर्वसम्मति से अर्जुनी क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर पूर्व जिला महासचिव बसंत निषाद रीवागहन, उपाध्यक्ष मंथीर निषाद कविराज टोलागांव व नीलम निषाद मेढ़ा, महासचिव अमृतराम निषाद कविराज टोलागांव, कोषाध्यक्ष धनेश निषाद अर्जुनी, सहसचिव मुकेश निषाद सिंगारपुर, संगठन सचिव अश्वनी कुमार सर्पा पैरी, अंकेक्षक बलराम निषाद सोनेसरार, प्रचार सचिव धनंजय निषाद मेढ़ा, कार्यालय सचिव पारस राम निषाद अर्जुनी नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए ।
नवनिर्वाचित क्षेत्रीय अध्यक्ष बसंत निषाद सहित सभी पदाधिकारियों को प्रदेश सचिव गिरधर लाल निषाद व क्षेत्रीय अध्यक्ष छगन लाल निषाद ने शपथ दिलाई व सभी नवनिर्वाचित क्षेत्रीय पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी । जिला व क्षेत्रीय पदाधिकारियों तथा निर्वाचन अधिकारियों ने अर्जुनी परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित कर अर्जुनी क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी से तन मन एवं धन से समाज को सही दिशा निर्देश करते हुए आगे बढ़ाने की अपेक्षा की l इस अवसर पर अर्जुनी परिक्षेत्र के सभी सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.