राजनांदगांव
माया बिन रहे नई जाए नामक मूवी के प्रसारण प्रतिबंध लगाने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
कहा भारतीय और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दूषित करने वालों पर हो सख्त कार्यवाही
राजनांदगांव। सिनेमा घरों में 4अप्रैल को मया बिना रहे नई जाय नामक मूवी रिलीज हो रही है, जिस फिल्म में रिश्ते में सगे भाई बहन करण और किरण द्वारा मुख्य किरदार निभाया जा रहा है, जिसमें सगे भाई बहन द्वारा प्रेमी प्रेमिका / पति पत्नी की तरह व्यवहार दृश्य डाले गए है।
इस पर विश्वहिंदू परिषद जिला सामाजिक समरसता प्रमुख बाबाजी बौद्ध ने बताया कि भारत देश परंपराओं का देश है एक भाई बहन जैसे पावन रिश्ते को तार तार किया गया है, सगे भाई बहन द्वारा प्रेमी गानों एवं फिल्म में भी साथ में ऐसे दृश्य मौजूद है जो कि किसी भी प्रकार से सगे भाई बहनों द्वारा परफॉर्म नहीं किया जाना चाहिए यह अशोभनीय और अभद्रता है। हिंदू छत्तीसगढ़ी संस्कृति में भाई बहन के रिश्ते को पवित्र मानते है और मर्यादित व्यवहार करते है लेकिन इस फिल्म के द्वारा एक्टर,एक्ट्रेस एवं डायरेक्टर द्वारा यह कृत्य छत्तीसगढ़ी संस्कृति हिंदू संस्कृति के विरुद्ध है हम इसका पुरजोर विरोध करते है।
वही इस पर नगर मंत्री नवीन अग्रवाल ने बताया कि सिनेमा से युवा इन चीजों को देख कर अपने रिश्तों को गलत दृष्टि से देखेंगे, आज इस कृत्य से छत्तीसगढ़ की बदनामी हो रही है। जिसके विरोध में आम छत्तीसगढ़ी पहले ही विभिन्न यूट्यूब चैनलों एवं न्यूज के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कर चुके है।
अतः प्रशासन से निवेदन है की उपरोक्त फिल्म के प्रसारण पर अपने प्रदेश और जिल में पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाये एवं फिल्म के डायरेक्टर, एवं एक्टर पर आवश्यक कार्यवाही किया जाए, अन्यथा बजरंग दल बड़े स्तर पर विरोध और प्रर्दशन हेतु बाध्य रहेगा। यह सम्पूर्ण जानकारी बजरंगदल जिला संयोजक सुनील सेन ने दी।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.