बसना में आयोजित हुआ दिव्यांग बच्चों का विकासखंड स्तरीय आकलन शिविर
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
विकासखंड स्त्रोत केंद्र समग्र शिक्षा बसना में आयोजित किया गया जिसमें कक्षा पहली से 12वीं तक विकासखंड बसना पिथौरा सरायपाली के विद्यालयों से आए बच्चों का दिव्यांगता का आकलन किया गया तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।इस आकलन शिविर में बसना विकासखंड से 34,,,सरायपाली से 18 एवं पिथौरा से 30 कुल 82 दिव्यांग बच्चों का आकलन किया गया। आकलन शिविर में दिव्यांगता का आकलन कर कुल 82 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इस शिविर में जिले के सभी चिकित्सकों का सहयोग मिला।
दिव्यांग आकलन शिविर में डॉक्टर मंजूषा चंद्रसेन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल गोरियार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मानस अंकुर सतपथी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुणाल नायक, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ओमकेश्वरी साहू, कान नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंचल लहरी, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ निर्मल साहू, ऑडियो मैट्रिक सहायक टिकेश्वरी गोस्वामी, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट संतोष कुमार प्रभारी मेडिकल बोर्ड ने सभी बच्चों का दिव्यंगता का परीक्षण कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया । कलेक्टर विनय कुमार लंगेह,जिला पंचायत सी ई ओ एस आलोक के मार्गदर्शन , डी ई ओ महासमुंद मोहन राव सावन्त डीएमसी रेखराज शर्मा के निर्देशन तथा ए पी सी डी एन जांगड़े जी के विशेष उपस्थिति में यह आंकलन शिविर बी आर सी बसना पूर्णानंद मिश्रा, बी ई ओ जे.आर. डहरिया के नेतृत्व में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में पालकों को सम्बोधित करते हुए बी आर सी बसना पूर्णानंद मिश्रा जी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की सेवा करना मानवता की सच्ची सेवा है। दिव्यांग बच्चों में ईश्वर का निवास है।बसना विकासखंड के विभिन्न संकुल स्रोत समन्वयक अनिल सिंह साव,अरुण प्रधान, गजेंद्र नायक ,वारिस कुमार ,संतलाल चौहान ,संतराम बंजारा, सुरेश कुमार नंद , गोवर्धन डडसेना , अमित भाई प्रफुल्ल साव, इंदल पटेल, घनश्याम साहू,महेश कुमार नायक ,सुरेश कुमार साहू,मनोरंजन साहू सहित विकास खंड बसना के समस्त संकुल समन्वयक का सहयोग रहा ।
शिक्षकों में डॉ वीरेंद्र कर ,शालिकराम टंडन ऋषि साहू विनय कुमार पात्र,प्रेमचंद साव आदि सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा इस शिविर में सभी पालकों एवं दूरस्थ ग्रामों से आए सभी दिव्यांग बच्चों एवं परिजनों हेतु भोजन की व्यवस्था की गई थी। बी आर सी बसना पूर्णानंद मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले पिथौरा बसना,सरायपाली के बी आर सी स्टाफ के समस्त कर्मचारियों सहित समस्त संकुल समन्वयक एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.