राज्य सरकार से मांग है कि ऐसे क्रूर प्रबंधक व जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों पर सख्त से सख्त करवाई किया जाना चाहिए
गोवर्धन नंदे महासमुन्द क्राइम रिपोर्टर
अवैध रूप से चल रहे करणी कृपा पावर प्लांट " अर्थात " ( मौत का प्लांट ) को तत्काल बंद कर देना चाहिए
महासमुंद : भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने कहा महासमुंद जिले के कौवाझर के मध्य में अवैध रूप से बनाए जा रहे, करणी कृपा पावर प्लांट “ अर्थात “ ( मौत का प्लांट ) बन चुका है...।
यह प्लांट में पहले भी कई बार हादसे हो चुके हादसे में कई श्रमिक अपनी जान गवा बैठे हैं, और कई श्रमिक घायल हो चुके हैं, और हादसे में कमी आने की बजाय पुर्नावृति होना क्रूर प्रबंधक और जिम्मेदार विभाग दोनों पर सवलिया निशान लगता है,
करणी कृपा पावर प्लांट में 22 मार्च दोपहर मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर हादसा हुआ डस्ट व गर्म पानी में तीनों लोग झुलसे है, हादसे में एक इंजीनियर व दो श्रमिक झुलस गए हैं, झूलसने वाले देवेंद्र सिंह.,रितेश, करण कुर्रे, हे यह तीनों लगभग 25 से 30 प्रतिशत झुलस गए हैं,
तीनों को रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है, राज्य सरकार से मांग है कि ऐसे कुर्रू प्रबंधक व जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों पर सख्त से सख्त करवाई किया जाना चाहिए अवैध रूप से चल रहे करणी कृपा पावर प्लांट अर्थात ( मौत का प्लांट ) को तत्काल बंद कर देना चाहिए, प्लांट प्रबंधन के द्वारा घायल मरीजो का बेहतरीन इलाज व पाँच - पाँच लाख रुपए मुआवजा देना चाहिए |
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.