पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट । मो -6268535584
राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान (साक्षरता कार्यक्रम) का विकासखंड कोयलीबेड़ा बीईओ एवं बीआरसी महोदय द्वारा निरीक्षण
पखांजुर: 23/3/ 2025। FLNAT EXAM 2025 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन परीक्षा (FLNAT) का आयोजन 23 मार्च 2025, रविवार को किया जा रहा है।
यह परीक्षा प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी, जिसमें प्रदेशभर से 5 लाख से अधिक शिक्षार्थी शामिल हो रहे हैं इस हेतु प्रदेश में 18,057 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ।
विकासखंड कोयलीबेड़ा में भी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन परीक्षा (FLNAT) का आयोजन किया गया है जिसमें शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
विकासखंड कोयलीबेड़ा के बीईओ श्री देव कुमार शील एवं बीआरसी श्री बिप्लब् बैनर्जी महोदय ने इस क्षेत्र के पी.व्ही. 98,99, 101, पानावार, कुरेनार ,ईरपनार सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किये हैं जहां पर सैकड़ो परीक्षाथी परीक्षा में शामिल हुए है।
FLNAT परीक्षा का उद्देश्य नवसाक्षर शिक्षार्थियों की बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान का आकलन करना है, जिससे उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
FLNAT परीक्षा शिक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह परीक्षा लाखों नवसाक्षर लोगों को उनके ज्ञान का मूल्यांकन करने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगी। यह पहल शिक्षा से वंचित लोगों को मुख्यधारा में लाने और साक्षरता दर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.