आज नवरात्री के पूर्व हिन्दू नववर्ष तथा मोदी जी के महा गृह प्रवेश उत्सव के अवसर पर गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महा गृह प्रवेश उत्सव मनाया गया।
जाने कहा .......
किसने कराया ......
आज जांजगीर जिले के नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कूटरा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के आदेशानुसार महा गृह प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमे नवनिर्वाचित सरपंच रामधन कश्यप जी एवं पंच उपस्थित रहे उन्होंने पूजा अर्चना कर हितग्राही खिखराम कश्यप को गृह प्रवेश कराया। नया घर पाकर खिखराम कश्यप जी काफी उत्साहित नजर आये इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री गांव के सरपंच आवास मित्र तथा सचिव सभी को धन्यवाद् दिया। ग्राम कूटरा में लगभग ३०० आवास स्वीकृत है सभी का गृह प्रवेश आज हुआ है।
जांजगीर चाम्पा से विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.