गायत्री परिवार खैरागढ़ का बैठक एवं होली मिलन संपन्न
नवीन कार्यकारिणी गायत्री परिवार का गठन, प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल, सभी पदाधिकारीयों को दिए गए जिम्मेदारी
खैरागढ़ शहर में मां गायत्री शक्तिपीठ मंदिर बहुत जल्द बनेंगे, दानदाताओं के सहयोग से दे रहे हैं भारी दान
गायत्री शक्तिपीठ मंदिर निर्माण के लिए श्रीमती आकांक्षा सिंह नरेंद्र सोनी जी एवं सुरेंद्र सिंह जी ने भूमि दान किये, और कई भक्त मंदिर निर्माण के लिए लाखों रुपया दान दे रहे हैं
शांतिकुंज हरिद्वार में 10 जून से 12 जून तक 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला होने जा रहे हैं जिसमें केसीजी जिला से गायत्री परिवार के लोग शामिल होंगे
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन की रिपोर्ट
जिला:- खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
आज 23 मार्च दिन रविवार को राजपूत क्षत्रिय भवन खैरागढ़ में गायत्री परिवार केसीजी का आवश्यक बैठक आहुत किया गया था जिसमें सर्वप्रथम दिसम्बर में हुए 51 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ का सम्पूर्ण हिसाब पूर्ण किया गया एवं खैरागढ़ में गायत्री शक्तिपीठ निर्माण का चर्चा किया जिसमें भूमि दान पर विचार किया गया जिसमें श्रीमती आकांक्षा नरेन्द्र सोनी के द्वारा सिविल लाइन में स्थित 2500 स्केयर फीट भूमिदान करने का घोषणा किया गया,साथ ही श्री सुरेंद्र सिंह के द्वारा विशेष सहयोग करने का आश्वासन दिया गया आगामी समय मे शांतिकुंज हरिद्वार में आयोजित प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ कार्यकर्ता कार्यशाला दिनांक 10.06.2025 से 12.06.2025 तक होने वाले शिविर में भाग लेने हेतु जाने के लिए युवा कार्यकर्ताओं की सुची बनाई गई। कार्यकारिणी गठन
खैरागढ़ मे गायत्री प्रज्ञा मंडल का गठन किया गया जिसके सरंक्षक श्री गुलाब चोपड़ा,श्री मंगल कुम्भकार,श्री नरेन्द्र सोनी,श्रीमती गिरिजा चंद्राकर
अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष श्री महेश गिरी,श्रीमती दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव,
सचिव श्री कमलनारायण सिंह सहसचिव श्री सतीश सिंह,सुश्री शोभना अग्रवाल कोषाध्यक्ष श्री आशीष मालवीय, प्रवक्ता श्री टी.डी. वर्मा जी कार्यकारिणी सदस्य श्री रामेन्द्र डड़सेना,श्री शिव डड़सेना,श्री सुभाष चावड़ा सहित अन्य
महिला मण्डल अध्यक्ष सुश्री साधना अग्रवाल उपाध्यक्ष श्रीमति पूर्णिमा डड़सेना सचिव श्रीमती संतोषी डड़सेना सहसचिव श्रीमती करुणा सोनी कोषाध्यक्ष श्रीमती नीलिमा गोस्वामी कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती पुष्पा चंदवानी,श्रीमती संजू नामदेव,श्रीमती सुमन यादव,कल्पना डड़सेना सहित अन्य
युवा मण्डल अध्यक्ष
श्री श्रीराम यादव
उपाध्यक्ष श्रीमती सरस्वती यदु
सचिव श्री युगलकिशोर साहू सहसचिव अनुराग मालवीय,प्रमोद कुमार रजक कोषाध्यक्ष श्री भेषमणी साहू मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता श्री संजू महाजन,श्री सन्नी यदु जी कार्यकारिणी सदय श्री खेमन वर्मा,श्री भूपेंद्र गंगबोइर को बनाया गया
इस मौके पर सभी को बधाई देते हुए जिला समन्वयक श्री प्रभात कुमार साहू जी ने कहा कि युग निर्माण योजना का लक्ष्य लेकर घर घर यज्ञ,सहित अनेक संस्कार आने वाले समय मे चालू करने को कहा जिससे सनातन संस्कृति के साथ गुरुदेव के विचार क्रंति अभियान का प्रचार प्रसार तेजी से हो, सह जिला समन्वयक श्री प्रभूराम वर्मा ने कहा नई टीम के साथ अधिक ऊर्जा से गायत्री परिवार के कार्य को आगे बढ़ाने सभी संकल्पित है,भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रभारी श्री सुरेन्द्र सिंह ने कहा बहुत जल्द खैरागढ़ में माँ गायत्री शक्तिपीठ निर्माण प्रारंभ करने की तैयारी है सह प्रभारी श्री दुर्जन लाल जंघेल कोषाध्यक्ष श्री कुंभकार जी कार्यालय प्रभारी श्री टी डी वर्मा ने कहा आने वाले समय मे गायत्री परिवार खैरागढ़ में एक अलग पहचान के साथ सभी संस्कारों को घर घर में कराने का प्रयास करेंगे, युवा प्रभारी श्री मनोज कुमार कंवर महिला प्रभारी श्रीमती रोहनी जंघेल कोषाध्यक्ष श्री गुलाब चोपड़ा ब्लाक समन्वयक श्री बाबूलाल विश्वकर्मा मिथलेश कुमार पटेल राधेश्याम देवांगन,मिहिर झा, अंतिम में होली मिलन कार्यक्रम किया गया सभी एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दिए जिसमे गायत्री परिवार जिला केसीजी,खैरागढ़ नगरवासी आधिक संख्या में उपस्थित रहें!
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.