राजनांदगांव
चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर होटल/लॉज संचालकों एवं ऑटो चालकों का थाना डोंगरगढ़ में ली गई मीटिंग।
नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुये होटल/लॉज संचालकों एवं ऑटो चालकों को दी गई आवश्यक समझाईस
चैत्र नवरात्रि पर्व वर्ष 2025 दिनांक- 30.03.2025 से प्रारंभ हो रहा है जिसेे ध्यान में रखते हुये आज दिनांक- 27.03.2025 को थाना परिसर डोंगरगढ़ में एसडीएम श्री मनोज मरकाम, तहसीलदार मुकेश ठाकुर, नायब तहसीलदार कमल किशोर साहू एवं थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेन्द्र वर्मा द्वारा डोंगरगढ़ क्षेत्र के होटल/लॉज संचालकों एवं ऑटो चालकों का बैठक आयोजित कर नवरात्रि पर्व को लेकर विभिन्न मुद्दांे पर चर्चा की गई एवं चर्चा दौरान मीटिंग में उपस्थित हुये
होटल/लॉज संचालकों एवं ऑटो चालकों से सुझाव प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। ऑटो चालकों को बाहर से आये दर्शनार्थियों से शालिन्ता पुर्वक व्यवहार करते हुये दूरी हिसाब से पूर्व में तय निर्धारित दर पर ही किराया लेने व दर्शनार्थियों से अनाब-शनाब किराया शुल्क नहीं वसुलने हिदायत दिया गया है एवं होटल/ढाबा एवं लॉज संचालकों/कर्मचारियों को नियमों का पालन करते हुये होटल/ढाबा एवं लॉज में आने व ठहरने वाले व्यक्तियों का पूर्ण पता पहचान पत्र सहित, आने-जाने एवं ठहरने के कारण सहित जानकारी रखने एवं रजिस्टर मंे इन्द्राज करने साथ ही संदिग्ध लगने पर तत्काल थाना को सूचना देने हेतु समझाईस दिया गया है व होटल/ढाबा एवं लॉज में लगे खराब सीसीटीवी कैमरा को तत्काल ठीक करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। होटल/लॉज संचालकों एवं ऑटो चालकों से दर्शनार्थियों के साथ किसी भी प्रकार से अभद्र व्यवहार नहीं करने हिदायत दिया गया है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.