सट्टा संचालित करते सटोरिया ऋषभ तलेरिया गिरफ्तार!
-------------
सटोरिया के कब्जे से नगदी रकम 10,500रूपये जब्त ।
------------------
अजय नेताम / तिल्दा-नेवरा। नगर के दुर्गा मंदिर गोदड़ी धाम के पिछे एस बी आई बैंक के सामने संट्टा संचालित करते एक ब्यक्ति को एण्टी क्राईम एंड साईबर यूनिट व तिल्दा-नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा । बीते दिन एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुआ कि तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्रांन्तर्गत दुर्गा मंदिर के समीप एक ब्यक्ति रूपयों का दांव लगाकर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहा है ,जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट व तिल्दा-नेवरा पुलिस उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया । रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित करते आरोपी ऋषभ तलरेजा तिल्दा-नेवरा निवासी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 10,500/ रुपए एवं सट्टा पट्टी जप्त कर सटोरिया के विरुद्ध तिल्दा-नेवरा में अपराध क्रमांक 144/2025 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया । कार्यवाही में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम थाना प्रभारी तिल्दा-नेवरा,एण्टी क्राईम साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय,सउनि गेदूराम नवरंग,प्रधान आरक्षक कृपा सिंधु पटेल आर धनंजय गोस्वामी,संजय मरकाम, प्रकाश नारायण पात्रे ,तथा विधानसभा से प्र . आर . सुखदेव बोस की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.