डायल 112 की तत्परता से दो घायल व्यक्तियों को समय पर मिला उपचार।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह के द्वारा डायल 112 कबीरधाम में तैनात समस्त अधिकारी/जवानों को यह निर्देशित किया गया है, कि सी4 रायपुर से प्राप्त होने वाली सभी सूचनाओं (इवेंट) को प्राथमिकता से अटेंड करें तथा कम से कम समय में घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरतमंदों को यथासंभव सहायता प्रदान करने का प्रयास करें जिससे जरूरतमंद को समय पर उचित उपचार/सहयोग प्राप्त हो सके। इसी क्रम में आज 29 अप्रैल 2025 को डायल 112 सेवा की तत्परता से दो अलग-अलग आपात स्थितियों में पीड़ितों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई गई।
(1) गर्म पानी से जली पीड़ित महिला को समय पर मिला जीवनदायी उपचार।
आज सुबह करीब 11:55 बजे सी4 रायपुर से सूचना प्राप्त होते ही बोडला पैंथर 01 वाहन में तैनात डायल 112 की टीम तत्काल हरकत में आ गई। ग्राम खारिया में मनी बाई, पति कतिया साहू, घरेलू कार्य करते समय गर्म पानी से झुलस गई थीं। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरक्षक क्रमांक 147 झुलु राम धुर्वे और चालक गीता प्रसाद बिना देर किए मौके पर पहुँचे। पीड़िता को सुरक्षित उनके परिजनों के साथ वाहन में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोडला ले जाया गया, जहाँ उन्हें तत्काल चिकित्सकीय सहायता प्रदान की गई। टीम की त्वरित प्रतिक्रिया ने स्थिति को नियंत्रण में लाकर एक बड़ा संकट टाल दिया।
(2) पेड़ से गिरे मासूम की जान बचाने दौड़ी 112 की टीम
C4 रायपुर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना चिल्फी क्षेत्र के ग्राम बहनाखोदरा में 12 वर्षीय बालक प्रभु, पिता किशन, आम तोड़ते समय पेड़ से नीचे गिर गया है। जिसके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें लगने के कारण स्थिति चिंताजनक है। सूचना मिलते ही चिल्फी पैंथर 01 में तैनात आरक्षक क्रमांक 472 सुनील कुमार मरावी और चालक दुभित साहू तुरंत कॉलर से संपर्क कर घटनास्थल पर पहुँचे। परिजनों की सहायता से घायल बालक को सावधानीपूर्वक 112 वाहन में बैठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्फी लाया गया, जहाँ उसका इलाज शुरू हुआ। समय पर मदद पहुँचने से बालक की स्थिति स्थिर है। परिजनों द्वारा कबीरधाम पुलिस डायल 112 सेवा के त्वरित व संवेदनशील कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.