Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, April 14, 2025

पशु तस्करों पर थाना गैंदाटोला पुलिस की कार्यवाही पशु तस्करों द्वारा पशु तस्करी का तरीका बदलकर की जा रही तस्करी। वाहनों में तस्करी के बजाय पैदल ही 2-3 की संख्या में की जा रही तस्करी

 राजनांदगांव 


पशु तस्करों पर थाना गैंदाटोला पुलिस की कार्यवाही



 पशु तस्करों द्वारा पशु तस्करी का तरीका बदलकर की जा रही तस्करी।


 वाहनों में तस्करी के बजाय पैदल ही 2-3 की संख्या में की जा रही तस्करी


जप्त पांच नग मवेशी कुल कीमती 29,000/ रूपए।


नाम आरोपी -

1.उमेश देवांगन पिता बरसिंह देवांगन उम्र 26 वर्ष निवासी सीताकसा थाना गैंदाटोला जिला राजनांदगांव। 

2.कामता प्रसाद लोहार पिता मोहनलाल उम्र 42 वर्ष निवासी कोल्हियालमती दोनों थाना गैंदाटोला जिला राजनांदगांव


थाना क्षेत्र एवं आसपास के गांव के बैलों को काकोड़ी जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र के बूचड़खाना ले जाने मवेशियों की, की जा रही थी तस्करी


धरे गए दोनों पशु तस्करों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।


 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमान दिलीप सिसोदिया के पर्यवेक्षण में अपराधिक तत्वों के विरुद्ध चल रहे कार्यवाही के तारतम्य में आज दिनांक 13 अप्रैल 2025 की सुबह मुखबिर से थाना गैंदाटोला पुलिस को मोबाइल के माध्यम से सूचना मिला की दो व्यक्ति पांच नग बैलों को पैदल हांककर ग्राम दतरेंगाटोला के कच्ची-बैराज मार्ग से होते हुए काकोड़ी जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र के बूचड़खाना क्रूरता पूर्वक बांधकर बिना चारा पानी के मारते पीटते हुए ले जा रहें है जिसकी सूचना पर थाना गैंदाटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दतरेंगाटोला के पास नाकेबंदी कर उक्त व्यक्तियों को रोक कर नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः (1) उमेश देवांगन पिता बरसिंह देवांगन उम्र 26 वर्ष निवासी सीताकसा थाना गैंदाटोला जिला राजनांदगांव। (2) कामता प्रसाद लोहार पिता मोहनलाल उम्र 42 वर्ष निवासी कोल्हियालमती थाना गैंदाटोला जिला राजनांदगांव का होना बताए, जिनसे मवेशियों के संबंध में वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत करने कहने पर कोई वैद्य दस्तावेज नहीं होना लिखित में बताए जाने एवं पांच नग बैलों को काकोड़ी महाराष्ट्र के बूचड़खाना ले जाना बताने पर विधिवत कार्यवाही करते हुए अपराध करना पाए जाने पर माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गैंदाटोला  निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव सहायक उप निरीक्षक मेघनाथ सिन्हा, आरक्षक क्रमांक-1213 मोहित कुमार साहू, आरक्षक क्रमांक 1990 नरेश कुमार प्रधान, आरक्षक क्रमांक 26 भरथरी चौरे, आरक्षक क्रमांक 1545 श्रवण कुमार पैकरा एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।


सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad