सुशासन तिहार: आवेदनों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश
5 मई से शुरू होगा द्वितीय चरण, पहला शिविर ग्राम ईटार में आयोजित होगा
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन की रिपोर्ट
खैरागढ़, 29 अप्रैल 2025: कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रावल ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला अधिकारियों से सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को शेष आवेदनों के निराकरण में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि जिले में कुल 96,597 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 39,211 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है, जबकि शेष आवेदनों का निराकरण कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर श्री चंद्रावल ने शेष आवेदनों की गति बढ़ाने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने की बात की। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य आवेदनों का समय पर और सही तरीके से समाधान करना है।"
कलेक्टर ने बताया कि सुशासन तिहार का द्वितीय चरण आगामी 5 मई से प्रारंभ होगा, जिसके अंतर्गत पहला शिविर विकासखंड खैरागढ़ की ग्राम पंचायत ईटार में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जनपद पंचायत खैरागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नारायण बंजारे को शिविर से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
बैठक में समय-सीमा वाले अन्य लंबित प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी आवेदन निर्धारित अवधि में गुणवत्तापूर्वक निराकृत किए जाएं।
बैठक में विभागों के स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों की स्थिति, भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने रिक्तियों को शीघ्र भरने हेतु उच्च कार्यालय को पत्राचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने उन विभागों से भी चर्चा की, जिन्हें शासकीय आवास, कार्यालय या अन्य कार्य हेतु भूमि की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी भी ली।
इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री आलोक तिवारी, अपर कलेक्टर श्री सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रेणुका रात्रे सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.