सरस्वती शिशु मंदिर चारभाटा में परीक्षा परिणाम घोषित नैतिक साहू 97 % अंक लाकर कक्षा सप्तम में प्रथम स्थान रहा।
सीएन आई रिपोर्टर -विजय निषाद
छुरिया- डोंगरगढ़ ब्लॉक के सरस्वती शिशु मंदिर चारभाटा में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया परीक्षा प्रभारी श्री मति मनीषा ने परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए कक्षा अरुण में केशव 98%,उदय में रिद्धि साहू 98%,प्रथम में देवांश साहू 94.33%द्वितीय में विभा देवांगन 96%तृतीय सोनम साहू 94.33%चतुर्थ में प्रियंका यादव 91.33,षष्टम में झलक साहू 92.55%,सप्तम में नैतिक साहू 97 %लाकर प्रथम स्थान रहा परिणाम घोषणा के उपरांत सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष गिरवर साहू ने उपश्थित भैया बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर एक ऐसा विद्यालय है जहां पुस्तकीय ज्ञान के अलावा प्रतिदिन मंत्रो उपचार के साथ शाला का शुभारंभ होता है दैनिक दिनचरिया में योग ,स्वच्छता, नैतिक शिक्षा,से संस्कार बुद्धि विकास के लिए खेल कूद की पढ़ाई की जाती है जो अन्य शाला से अपने अलग पहचान बनाती है ।सचिव श्री हनुमान दास साहू ने सभी भैया बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आप सभी बच्चे नवीन कक्षा में प्रवेश करने के बाद और कड़ी मेहनत कर अपनी और शाला का नाम रोशन करे इस गरिमामयि कार्यक्रम में हेमप्रकास साहू,ऋषि राम सिन्हा ,प्रधानाचार्य नूतन यादव ,आचार्य श्री मसराम जी ,कमलकांत साहू ,श्री सूर्यकांत तिवारी जी ,दीदी जी श्री मति मनीषा साहू ,कामिनी सिन्हा ,पायल साहू ,की उपस्थिति रही।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.