राजनांदगांव
बजरंग दल ने पाकिस्तानी झंडे पर पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखा हुवा स्टिकर को सड़को पर लगाकर रौंदकर किया अनोखा प्रदर्शन।
राजनांदगांव। पहलगाम कश्मीर में सिर्फ हिन्दू होने के कारण चुन चुन कर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जिहादियो ने बड़ी क्रूरता से दिन दहाड़े हिन्दू पर्यटकों को मारने का घृणित कृत्य को अंजाम दिया है
जिस घटना से आहट बजरंगदल एवम सर्व हिंदू समाज ने सड़क पर पाकिस्तान के झंडे को लगाकर जूते चप्पलों से की पिटाई।
बजरंग दल के विभाग सहसंयोजक सुनील सेन ने बताया कि पूरे देश में हिंदू प्रताड़ित हो रहे है अभी प.बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार रुका नहीं की जम्मू पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या इस देश को हिन्दू विहीन करने का षड्यंत्र है जिस पर केंद्र सरकार को कड़ी कार्यवाही करना पड़ेगा।
विहिप नगर उपाध्यक्ष अंकित खंडेलवाल ने बताया कि इस्लामिक आतंकवाद सिर्फ जम्मू में ही नहीं पूरे देश में फैल चुका है सैकड़ों युवाओं को इस एजेंडे ने अपनी चपेट में ले लिया है जो अपने ही देश का नुकसान करने की शिक्षा देते है। पाकिस्तान में पल रहे इस आतंकवाद के विरोध में उस देश का झंडा राजनांदगाँव के मुख्य मुख्य चौक में पाकिस्तान मुर्दाबाद का बड़ा स्टिकर रोड में लगाकर सनातनीयो द्वारा कुचला गया। आक्रोश यात्रा के साथ, मुख्यचौक में सभा कर अपना आक्रोश प्रगट किया है एवं केंद्र सरकार से एक एक हिंदुओं शहादत के कड़े बदले कि मांग की गई है।
इस प्रदर्शन में विहिप बजरंगदल के बड़े पदाधिकारी ओमप्रकाश अग्निहोत्री,अनूप श्रीवास, सुनील सेन, राहुल मिश्रा, बाबा जी मेश्राम, भरत साहू, विनय सिंह, नवीन अग्रवाल, अखिलेश(गुड्डा) गुप्ता, आंसूल कसार, अंकित खंडेलवाल, प्रिंस हथिबेड, गौरव शर्मा, संतोष टूरहते, अभिषेक शर्मा , महेंद्र जंघेल, हरीश भानुशाली, सन्मय श्रीवास्तव, जैकी सोनकर, पिन्टू समरीत, इंद्रजीत सेन, दीपक सोनी, ऋषभझा, प्रभात टेबुलकर, अक्षत ताम्रकार, काव्यांश, सहित सैकड़ों की संख्या में सनातनी विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.