बसना-नन्हे रोजेदारों का सम्मान :- सुन्नी मुस्लिम जमात बसना ने बढ़ाया बच्चों का हौसला
महासमुंद, 28 अप्रैल 2025 बसना के सुन्नी मुस्लिम जमात ने एक विशेष समारोह आयोजित कर नन्हे रोजदारों का सम्मान किया। इस कार्यक्रम में उन बच्चों को सराहा गया, जिन्होंने पहली बार या नियमित रूप से रोजा रखकर अपनी धार्मिक निष्ठा और अनुशासन का परिचय दिया।सुन्नी मुस्लिम जमात, बसना के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में 5 से 11 वर्ष की आयु के लगभग 96 बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों को मेडल, प्रमाण पत्र, उपहार, और प्रोत्साहन भरे शब्दों से नवाजा गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाहर से आए हुए मेहमान आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेसन के शेख अतहर हुसैन बिलासपुर संभाग अध्यक्ष ,वसीम खान जिला अध्यक्ष रायगढ़, नासिर अली सचिव रायगढ़ स्टेट बैंक ब्रांच मैनेजर आदिल खान तालिब ख्वाजा इंडिया आयल के , एग्जिटउ डायरेक्टर उपस्थित रहे ,सुन्नी मुस्लिम जमात के नव निर्वाचित मुतावल्ली अशरफ गीगानी समारोहो में संबोधित करते हुए कहा, हमारे नन्हे रोजदार समाज के गौरव हैं। उनकी मेहनत और समर्पण हमें प्रेरित करता है।"कार्यक्रम में कुरान तिलावत और आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रमजान की महत्ता पर छोटे-छोटे भाषण प्रस्तुत किए गए। साथ ही साथ बसना क्षेत्र के युवा पत्रकार जिले में अपनी पत्रकारिता से अपनी अलग पहचान बनाने वाले इब्राहिम कादरी को सुन्नी मुस्लिम जमात बसना के मुतावल्ली अशरफ गीगानी द्वारा सुन्नी मुस्लिम जमात बसना के मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है
इब्राहिम कादरी को सुन्नी मुस्लिम जमात बसना में के इतने बड़े दायित्व मिलने के कारण उनके चाहने वालों ने मुबारक बाद ,बधाई और शुभकामनाएं दी ,साथ ही मुस्लिम जमात द्वारा पार्षद पत्रकार, का सम्मान किया इरफान गीगानी मुजम्मिल कादरी खालिदा दानी अमरीन गीगानी , पत्रकार अनीश लाल दानी अल्तमश आरिज़ हामिद कादरी एवं बसना मुस्लिम जमात के हाजी वाहिद दयाला सलीम भाई सोनू मछली इस्माइल गीगानी उमर गीगानी मुस्ताक अशरफी सलमान अशरफी एवं समस्त बसना मुस्लिम जमात बधाई दी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.