रिपोर्टर- योगेन्द्र सिंगने।
स्थान - मोहला छत्तीसगढ़।
संदेहास्पद स्थिति मे युवती की मौत पिता ने हत्या की जताई आशंका, जांच की मांग।
ग्राम उरवाही के सरहद सीमा के जंगल मे दफनाया गया महिला की लाश को लेकर उरवाही के ग्रामवासियों मे नारी जगी।
ग्राम उरवाही की सरहद सीमा मे दफनाया गया महिला की लाश
चार साल पूर्व नाबालिग पुत्री रामकली पिता रूप साय तोपा निवासी ग्राम मसेली थाना को रची महाराष्ट्र जिला गडचिरोली ग्राम हथरेल निवासी द्वारका मंडावी ने बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था..
मृतक रामकली ने किया आत्महत्या व किया गया हत्या ग्रामवासी हथरेल के ग्रामीण को सही जानकारी नहीं
मृतक के पति ने अपनाया था ईसाई धर्म।
परिवारजनों को व गांव वालों को मिली 26मार्च को जानकारी कि रामकली की मौत फासी लगने से हो गई है
शव को दफनाने के लिए उरवाही सरहद सीमा मे दो जगह का चयन किया गया कारण समझ से परे
हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्डम की रिपोर्ट से होगा खुलासा.
मृतक महिला की दो साल मासुम बच्ची,
बिना गांव वालों को सूचना दिये शव दफनाने से उरवाही ग्रामवासियों मे नाराजगी मोहला थाने मे सरहद सीमा मे शव दफनाने ग्रामीणों ने लिखीत मे पुलिस थाना मोहला मे की शिकायत
ग्रामवासियों का कहना है, हमारी जानकारी के बिना ऐसा क्यो?
मोहला पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि मामला सरहद सीमा का होने से मामला अनु विभाग राजस्व को सौपा गया है।
मृतक महिला ने आत्महत्या की या हत्या संदेह के दायरे मे है
जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि मृतक ने आत्महत्या की या हत्या की गई। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है।
सच्चाई कब सामने आयेगा यह जांच व पोस्टमार्टम के खुलासा से पता चल पायेगा। लेकिन यह सच है कि लगभग हथरेल के 15आदिवासी परिवार ने ईसाई धर्म अपनाया है, जिसे गांव वालो ने गांव के सामाजिक रीति रिवाज से पृथक कर रखा है।मृतक का पति व मां ने ईसाई धर्म अपनाया है,। हथरेल ग्रामवासी इस मामले को लेकर अनभिज्ञ...
मृतक के पिता रामसाय ने शासन प्रशासन से इस घटना की जांच की मांग की है। उरवाही के ग्रामवासियों ने सरहद सीमा मे दफनाने को लेकर नाराजगी जाहिर कर शव को उचित जगह पर दफनाने के लिये व सच को सामने लाने की मांग शासन प्रशासन से मांग की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.