गौमाता विचारण कर रहे थे उसी समय किसी गाड़ी वाले ने ठोकर मारकर भाग गए
गौमाता पुत्र-संजू महाजन जी ने सुरक्षित स्थान में पहुंचकर डॉक्टर बुलाकर इलाज करवाया
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन की रिपोर्ट
पांडादाह खैरागढ़ :-मिली जानकारी के अनुसार- गौमाता विचारण कर रहे थे उसी समय किसी गाड़ी वाले ने ठोकर मारकर तड़पते हुए गौमाता को उसी हालत में छोड़कर भाग गए 4 से 5 दिन पहले की घटना बताए जा रहे है
लेकिन रास्ते में होने के बाद भी आने-जाने वाले लोगो ने भी उनका कोई इलाज नहीं किया, ना किसी प्रकार उनका देखरेख किया, किसी को इस गौमाता के ऊपर दया भी नहीं आया,
4 से 5 दिन तक उसी स्थान में वही के वही तड़पते रहे, एक व्यक्ति संजय वर्मा जी ने मुझे कल फोन करके बताए, मुझे जानकारी मिला मैं डॉक्टर को फोन करके बुलाया और उसी जगह में पहुंचकर गौमाता का इलाज करवाया,गौमाता को कुछ ऐसे भाइयों के सहयोग से सुरक्षित स्थान में गाड़ी के माध्यम से पहुंचाया गया और डॉक्टर बुलवाकर इलाज(ट्रीटमेंट) करवाया गया, गौमाता पहले से बेहतर ठीक है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.