विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने श्री खोलबाहरा निराला को किये जनपद पंचायत विधायक प्रतिनिधि नियुक्त
कुंजराम यादव बसना
बसना। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने जनपद पंचायत बसना के लिए ग्राम सोनामुंदी, पोस्ट गढफुलझर, विकासखण्ड बसना निवासी श्री खोलबाहरा निराला को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किये तथा शुभकामनाएं दिए। अब वे जनपद पंचायत बसना में होने वाली कार्यक्रम एवं बैठकों में बसना विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल की अनुपस्थिति में उपस्थित हो सकेंगे। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा की मुझे विश्वास है कि आपका समर्पण और जनसेवा का भाव क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देगा और जन जन की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा। विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर श्री खोलबाहरा निराला ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका भलीभांति पूर्वक निर्वहन करेंगे। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डिलेश्वरी निराला, उपाध्यक्ष मोहित कुमार पटेल, विधायक कार्यालय प्रभारी व जनपद पंचायत सभापति प्रकाश सिन्हा, जनप्रतिनिधिगण सहित अन्य सम्मानित जन मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.