पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज बीरगांव मुस्लिम समाज द्वारा श्रृद्धांजली व केंडल मार्च ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर-आतंकवादियों को फांसी दो फांसी दो 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के निकट एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई जिसका बिरगांव मुस्लिम समाज पुरज़ोर विरोध करता है आज 23 अप्रैल 2025 को बिरगांव आडवानी स्कूल के सामने महात्मा गांधी प्रतिमा के पास आज शाम 7:30 बजे हमले में मारे गए 27 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए बिरगांव मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा केंडल (मोमबत्ती) जलाएंगे और इस अमानवीय आतंकवादी हमले का विरोध किया जाएगा। समाज के लोगो से अपील की जा रही है की इस कार्यक्रम में अपने साथियों के साथ ज्यादा से ज्यादा पहुंचें।
"जो भी मुस्लिम नामी" संगठन इस घटना का दोषी है मुस्लिम समाज इनको इस्लाम से ख़ारिज करते हुए यह संदेश देता है कि आतंकवादीयों का कोई धर्म नही होता है और कुरआन के अनुसार किसी बेकसूर की हत्या पूरी मानवता की हत्या है, और मानवता के हत्यारों का इस्लाम धर्म से कोई सरोकार नहीं है। आतंकवादियों को फांसी दो फांसी दो।
इकराम अहमद
पार्षद
नगर निगम बिरगांव
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.