विधायक डॉ संपत अग्रवाल “धर्मरक्षा महायज्ञ एवं सनातन संस्कृति सम्मेलन”में हुए शामिल,हवन कुंड में आहुति दी और राष्ट्र हित की प्रार्थना की
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वावधान में, महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जन्म जयंती और आर्य समाज की 150वीं स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में “धर्मरक्षा महायज्ञ एवं सनातन संस्कृति सम्मेलन” का दो दिवसीय आयोजन पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम,रायपुर में किया जा रहा है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल शामिल हुए और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महायज्ञ में आहुति दी। पूजा कर राष्ट्र,धर्म एवं समाज कल्याण की कामना की।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा ये मेरा सौभाग्य है कि इस पावन अवसर पर “धर्मरक्षा महायज्ञ एवं सनातन संस्कृति सम्मेलन”में शामिल होने का अवसर मिला ।आर्य समाज का यह भव्य आयोजन धर्म, संस्कृति और राष्ट्र चेतना के संरक्षण का अद्भुत संगम रहा है। इस पावन अवसर पर सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य कर रहे सभी कर्मयोगियों को हृदय से नमन करता हूं।
विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती जी के जन्म के 200 वर्ष व आर्य समाज के 150 वर्ष की श्रृंखला में यह आयोजन दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 फरवरी 2023 को शुभारंभ किया गया था, जो अब देश-विदेश में विस्तार पा चुका है। साथ ही कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक जागरण का प्रतीक है, बल्कि राष्ट्रभक्ति और सनातन मूल्यों को सशक्त करने का भी माध्यम है। माँ भारती के अमर सपूतों के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन करते हुए, हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज व राष्ट्र सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.