एक्सीडेंटल डेथ को कम करना मेरी पहली प्राथमिकता - एएसपी उदयन बेहार
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा - छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग के आदेशानुसार जिले के नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार ने आज कार्यालय यातायात शाखा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। जहां निवर्तमान प्रभारी यातायात रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी सहित यातायात में पदस्थ अधिकारी / कर्मचारियों ने गुलदश्ता देकर उनका आत्मीय स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार ने सभी से परिचय प्राप्त करने के उपरांत शहर की यातायात व्यवस्था दृष्टिकोण से होने वाली दिक्कतें ,पार्किंग व्यवस्था ,शहर यातायात प्रबंधन , वीआईपी व्यवस्था , पेट्रोलिंग आदि के विषय में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने सक्रियता से कार्य करने की आवश्यकता बतायी और आमजन की शिकायतों व सुझाव पर संवेदनशीलता से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये उचित बचाव के लिये यातायात नियमो के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने यातायात के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुशासित ढंग से ड्यूटी करने समय का पाबंद होने एवं आम जनता से उत्तम व्यवहार रखने की रखने का भी निर्देश दिया।बताते चलें कि उदयन बेहार राज्य पुलिस सेवा छत्तीसगढ़ के वर्ष 2014 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले वे एसडीओपी चाम्पा , एसडीओपी भानपुरी बस्तर , विधानसभा सीएसपी रायपुर , डीएसपी मुख्यालय बिलासपुर और एडिश्नल एसपी बिलासपुर के पद पर भी पदस्थ रहे हैं। जांजगीर में पदभार ग्रहण करने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार ने मीडिया से चर्चा करते हुये अरविन्द तिवारी को बताया कि मुख्य रूप से एक्सीडेंटल डेथ को कम करना , इसके लिये जहां जहां इंजीनियरिंग फॉल्ट होगी उसमें सुधार करना / करवाना , आम लोगों में इसके लिये जागरूकता लाना और समय - समय पर जो कार्य यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये आवश्यक हो - उस पर फोकस करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.