जिला सिवनी मध्यप्रदेश
महात्मा फुले और डॉ. अंबेडकर जयंती पर बसपा का ऐतिहासिक आयोजन संपन्न
सामाजिक न्याय,समता और संविधान की रक्षा संकल्प दोहराया
महात्मा फुले एवं डॉ. अंबेडकर के आंदोलन के कारण महिलाओं एवं बहुजनों की जीवन में परिवर्तन आया
सी एन आई न्यूज सिवनी 14 अप्रैल बहुजन समाज पार्टी के स्थापना दिवस एवं परम पूज्य बोधिसत्व डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी व महात्मा ज्योतिबा राव फुले के जन्म दिन के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय सिवनी में भव्य वाहन रैली और विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सिवनी जिला के चारों विधानसभा से हजारों की संख्याओं में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता, समर्थक एवं पदाधिकारी ने वाहन रैली में भाग लिया सिवनी शहर के प्रत्येक मार्ग से बसपा की वाहन रैली निकाकली गई। बहुजन समाज पार्टी के इस आयोजन में पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता ने बढ़ चढ़ के वाहन रैली को सफल बनाने में भाग लिया इस कार्यक्रम सफल बनाने में में B1 और B2 ने सहयोग किया बहुजन समाज पार्टी जिला कार्यकारिणी आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करती है और आगामी समय में इसी तरह महापुरुषों की जन्म जयंती के अवसर पर पार्टी इसी तरह से अपना दल और बल के साथ में प्रदर्शन करेगी और आगामी समय में अपना खोया हुआ वोट मजबूत करेगी इसके लिए बूथ और सेक्टर में काम काम करेगी। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने संकल्प लिया। बड़ी बात सनोडिया (कुर्मी) समाज, यादव समाज और जंघेला समाज के 20 से अधिक युवा साथियों ने पार्टी की सदस्यता लेते हुए पार्टी में काम करने का संकल्प लिया।
कहना
मा.उमाकांत बंन्देवार (ज़ोन प्रभारी बसपा बालाघाट)
मा. डोमन लाल अहिरवार (जिला प्रभारी बसपा सिवनी)
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.