अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।
आरोपीयों के कब्जे से 7.983 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,19,745 रूपये व एक इंडिका कार कीमती 200000 रूपये तथा 01 नग मोबाईल कीमती 15000 रूपये कुल 3,34,745 रूपये (तीन लाख चौतीस हजार सात सौ पैतालीस रूपये) की गांजा जप्त।
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी तथा मदक द्रव्य एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही, स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था कि,
चौकी भवरपुर क्षेत्र में दिनांक 14.04.25 को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति के द्वारा एक संफेद रंग इंडिका कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहे है। पुलिस की टीम के द्वारा मौका सरायपाली भवरपुर मार्ग पर पहुच कर इंडिका कार क्रमांक सी.जी. 04 के जे 2123 में बैठे 02 व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया।
जिससे नाम पता पुछने पर व्यक्तियों ने अपना नाम (01) मुकेश जंघेल पिता गंगाराम बघेल उम्र 28 वर्ष सा. वार्ड नं. 04 छुईखदान, खैरागढ तथा (02) राजेश शर्मा पिता संतोष शर्मा उम्र 28 वर्ष सा. वार्ड नं. 09 कोहका सुपेला आईटीआई के पीछे सुपेला भिलाई दुर्ग का निवासी होना बताये।पुलिस टीम के द्वारा वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी दौरान वाहन के बीच सीट के नीचे में एक बोरी में गांजा मिला जिसे निकालकर तौल करने पर कुल 7.983 कि.ग्रा. मनोत्तेजक मादक पदार्थ जैसे गांजा मिला। आरोपीयों के कब्जे से 7.983 किलो ग्राम गांजा कीमती 1,19,745 रूपये तथा एक इंडिका कार कीमती 2,00,000 रूपये तथा 01 नग मोबाईल कीमती 15000 रूपये कुल जुमला कीमती 3,34,745 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़ीसा से लाना और छत्तीसगढ में बिक्री करने ले जाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीयों के विरूद्ध चौकी भवरपुर थाना बसना में अपराध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.