CNI NEWS - बेलगहना से अविनाश मिश्रा
पहलगाम में हुए कायराना हमले के विरोध में बेलगहना में निकली कैंडल मार्च !
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में के विरोध में आज ग्राम बेलगहना में सर्वदलीय द्वारा कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए !
विदित हो पहलगाम हमले 26 लोगों की मृत्यु हो गयी थी ! पर्यटकों के ऊपर हुए इस हमले में आज पुरे देश में पाकिस्तान के ऊपर आक्रोश है !
आज इस रैली की सबसे खास बात ये थी की न कोई किसी पार्टी से था क्युकी बात देश के ऊपर हुए हमले की थी !



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.