भारत साहू जिला बालोद छत्तीसगढ़
गुंडरदेही रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण, अब तक अधर में जनता में आक्रोश।
गुंडरदेही नगर पंचायत के सामने धमतरी जाने वाले रोड पर रेलवे क्रॉसिंग है रेलवे क्रॉसिंग में जब से रेलवे लाइन का निर्माण हुआ है गुंडरदेही में आज तक प्लाई ओवर न ओवर ब्रिज बना है ओवर ब्रिज नहीं बनने के कारण लोगों को आने जाने में असुविधा होती है आज तो करीबन एक घंटा तक रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर चार पहिया दो पहिया वाहन का लंबा कतर लगा हुआ था यह रोज की कहानी है ऐसे ही नजारा रोज देखने को मिलता है करीबन 5 साल से हम सब यही सुन रहे हैं कि ओवर ब्रिज के लिए पैसा स्वीकृत हो गया है काम शुरू होने वाला है स्थानीय विधायक कभी समाचार पत्रों में कई बार वक्तव्य आया है प्लाई ओवर के लिए पैसा स्वीकृत हो गया है अब पैसा कहां आकर रुका है वह तो स्वीकृत करने वाले और स्वीकृत करवाने वाले जानेंगे लेकिन अधिकारियों से भी संपर्क करने पर गोल मटोल जवाब देते हैं प्लाई ओवर नहीं बनने के कारण आम राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है संबंधित विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे जन आक्रोश है विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष भरत साहू ने बताया अगले पंचवर्षी में गुंडरदेही विधानसभा से राजेंद्र राय जी विधायक था विधायक जी ने ओवरब्रिज के लिए पैसा स्वीकृत कराया था जिसे समाचार में भी प्रकाशित किया गया था वर्तमान दो पंचवर्षीय होने जा रहा है विधायक कुंवर सिंह निषाद जी हैं उन्होंने भी समाचार में समाचार पत्र के माध्यम से कई बार जनता के रखी है कि ओवरब्रिज के लिए पैसा स्वीकृत हो गया है काम शुरू होने वाला है अब काम क्यों शुरू नहीं हो रहा है भगवान भरोसा है या तो विधायक निष्क्रिय है नहीं तो कर्मचारी लापरवाह है क्षेत्र के विधायक जवाबदारी और नैतिकता बनती है यह रोड व्यस्ततम रोड है विधायक जी तत्काल ध्यान दें जनता गूंगी बहरी नहीं है सब समझती है


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.