Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, April 27, 2025

वन नेशन, वन इलेक्शन पर खरोरा में संगोष्ठी भाजपा नेताओं का मत एक साथ चुनाव से विकास को मिलेगी रफ्तार, आचार संहिता से रुकते हैं काम

 रिपोर्टर रोहित वर्मा 

स्थान खरोरा


वन नेशन, वन इलेक्शन पर खरोरा में संगोष्ठी



 भाजपा नेताओं का मत एक साथ चुनाव से विकास को मिलेगी रफ्तार, आचार संहिता से रुकते हैं काम



खरोरा 

चैम्बर ऑफ कॉमर्स खरोरा केशला के तत्वाधान में नगर के साहू समाज भवन में वन नेशन, वन इलेक्शन विषय पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय , महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, पद्मश्री विधायक अनुज शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल उपस्थित रहे। प्रेम प्रकाश पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर चुनाव होते हैं, जिससे न केवल भारी धनराशि खर्च होती है, बल्कि विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं। चुनावों के दौरान लागू होने वाली आचार संहिता के कारण कई योजनाएं ठप हो जाती हैं और इससे आमजन को भी असुविधा होती है , अगर देशभर में एक साथ चुनाव कराए जाएं, तो इससे न केवल समय और पैसे की बचत होगी, बल्कि शासन-प्रशासन भी अधिक

कुशलता से कार्य कर सकेगा। उन्होंने इसे समय की आवश्यकता बताया।


। सांसद राजकुमारी चौधरी ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन  से प्रशासनिक व्यवस्था पर दबाव

कम होगा और विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी। 


विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि  'वन नेशन, वन इलेक्शन' से सरकार का कामकाज आसान हो जाएगा. देश में बार-बार चुनाव होने से काम अटकता है. क्योंकि चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो जाती है. जिससे परियोजनाओं में देरी होती है और विकास कार्य प्रभावित होते हैं. वहीं लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होने से सरकार नीति निर्माण और उसके अमल पर ज्यादा ध्यान दे पाएगी. यही नहीं,  एक बार चुनाव कराने से लागत कम होगी और संसाधन भी कम लगेंगे. जो पैसे बचेंगे और देश के विकास में खर्च किया जाएगा


वहीं चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि इससे विकास कार्यों में जो विराम लगता है वह नहीं लगेगा ।


कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी ईश्वरीय प्रसाद देवांगन, प्रकाश अग्रवाल,राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष सोना वर्मा, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुमित सेन,पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, चैम्बर महामंत्री सूरज सोनी, पार्षदगण,तोरण ठाकुर, विकास ठाकुर व अन्य लोग मौजूद रहे ।

 कार्यक्रम का समापन कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों को मौन श्रद्धांजलि देकर किया गया।

कार्यकम का संचालन राजीव अग्रवाल ने किया ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad