पंचायत सचिवों की हड़ताल को फेडरेशन का समर्थन
पिथौरा। शासकीयकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर 17मार्च से आंदोलनरत पंचायत सचिवों की हड़ताल को अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने अपना समर्थन दिया है। हड़ताल के पंडाल में जाकर कर्मचारी नेताओं ने पंचायत सचिवों की मांग को पूरी तरह जायज़ बताते हुये शासन से संवादहीनता समाप्त कर जायज़ मांग को पूर्ण करने का निवेदन किया है।
अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक उमेश दीक्षित सह संयोजक रोहिणी देवांगन तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के सचिव लेखराम साहू पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पटेल, अरुण देवता, कौतुक पटेल,सुशील चौधरी, दिनेश दीक्षित, सूर्यदेव तिवारी, और अशोक साहू ने धरना स्थल पर जाकर पंचायत सचिवों की मांगो का समर्थन किया कर्मचारी नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था के सफल क्रियान्वयन में पंचायत सचिव अहम भूमिका निभाते हैं जमीनी स्तर पर विभिन्न विभागों के जमीनी योजनाओं का क्रियान्वयन करते हैं। इसके बावजूद शासन का रवैया इस संवर्ग के प्रति सदैव उपेक्षा पूर्ण रहा है सचिवों ने अब निर्णायक लड़ाई छेड़ दी है। सचिवों के हड़ताल के असर अब दिखने लगा हैं ग्रामीण स्तर पर अब जनता के रोजमर्रा के काम नहीं हो पा रहे हैं शासन को गतिरोध दूर करना चाहिए और सचिवों की मांग पूरी करनी चाहिए सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मुरलीधर साव एवं उपाध्यक्ष विनय गार्डिया ने दावा किया कि हड़ताल शत-प्रतिशत सफल है और शासन के रवैया को लेकर पंचायत सचिवों में आक्रोश व्याप्त है । संचालन रेवाराम सूर्ये ने तथा आभार प्रदर्शन सचिव संघ के संरक्षक पुनीत सिन्हा ने किया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.