राजनांदगांव
सुशान तिहार पर राजनांदगांव पुलिस द्वारा गांव-शहर में चौपाल लगाकर किया जा रहा त्वरित कार्यवाही
जिले के पुलिस मुख्यालय एवं सभी थाना/चौकी में शिकायत पेटी लगाया गया है।
किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधियों पर तत्काल सूचना देने हेतु कहा गया।
साइबर अपराध, म्युल एकाउंट, मोबाईल सिम, सोशल मीडिया संबंधी अपराध एवं अभिव्यक्ति एप व यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक भी किया गया।
सुशासन तिहार 2025 के तहत पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा गांव-शहर में जन चौपाल लगाकर उनकी समस्याए सुन कर जन सामान्य की शिकायत के निराकरण किया जा रहा है। ग्रामिणों व शहर के लोग अपनी समस्याओं को थाना प्रभारी के समक्ष रख रहे है और थाना/चौकी प्रभारियों ने उनकी समस्याओं को सुन कर उनका निराकरण भी किया जा रहा है। साथ ही पुलिस थाने का नंबर दिया जा रहा है और कहा कि जा रहा है कि आप की सेवा और सुरक्षा के लिए पुलिस सदा आप के साथ है किसी भी अवैध गतिविधि पर आप हमें तत्काल सूचना दे एवं हमारा साथ दें ताकि हम कानून व्यवस्था को मजबूत कर सकें इसके साथ ही साइबर अपराध, म्युल एकाउंट, मोबाईल सिम, सोशल मीडिया संबंधी अपराध एवं अभिव्यक्ति एप व यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। जनसामान्य ने शासन और पुलिस की इस पहल की सराहना की जा रहा है लोग अपनी मांग एवं समस्याओं को खुलकर थाना प्रभारियों के समक्ष बता रहें, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन भी उक्त चौपाल में उपस्थित हो रहा है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.